जुर्मस्लाइडर

परिवार को जिंदा जलाने की साजिश ? शहडोल में घर पर लगाई आग, बेटी की शादी का सामान ख़ाक, 10 लाख का नुकसान, SP के दरवाजे पर न्याय की गुहार, आंदोलन की चेतावनी

शहडोल। एक परिवार को जिंदा जलाने की साजिश रची गई. परिवार तो बाल-बाल बच गया, लेकिन बेटी की शादी के लिए खरीद के रखे करीब 10 लाख का सामान जलकर खाक हो गय़ा. आगजनी से बेघर सेन समाज के पीड़ित परिवार ने SP से न्याय की गुहार लगाई है. परिवार ने आरोप लगाया है कि संगीता पयासी और जित्तू पयासी ने आग लगाई है. जयस ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है. मामला ब्यौहारी थाने से जुड़ा है. वहीं पुलिसिया कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं.

दरअसल, 25 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) ने पीड़ित परिवार के आवाह्न पर पुलिस अधीक्षक के समक्ष पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कमल सेन भाई मिथलेश सेन पिता स्व.श्याम सुंदर सेन निवासी ग्राम वार्ड नं 07 देवी मंदिर रोड बस स्टैंड ब्यौहारी के निवासी है.

शहडोल गांजा BREAKING: कार से हो रही थी 18 लाख के गांजे की तस्करी, जानिए फिर पुलिस ने कैसे जब्त किया गांजा ?

उक्त पीड़ित परिवार के घर पर दिनांक 14.04.2023 को दोपहर लगभग 03:00 बजे के करीब कमल सेन भाई मिथलेश सेन पिता स्व.श्याम सुंदर सेन के घर पर संगीता पयासी पति जित्तू पयासी निवासी ब्यौहारी के द्वारा इनके घर पर आग लगा दी गई है. इस आगजनी की घटना में पीड़ित परिवार के घर गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया है. उक्त घटना के समय पीड़ित परिवार की महिलाएं घर पर सो रहीं थी, जो कि इस आगजनी की घटना का शिकार होते होते बाल बाल बचे हैं.

बेटी की शादी का सामान हुआ ख़ाक

ज्ञापन में बताया कि परिवार की बच्ची की शादी होनी थी, जिसको लेकर पीड़ित परिवार के द्वारा सारी तैयारियां की गई थी. घर गृहस्ती का सामान जुटाया गया था, जो कि इस आगजनी की घटना में जलकर राख हो गया. उक्त घटना की शिकायत पीड़ित परिवार द्वारा थाना ब्यौहारी में जा कर दिनांक 14.04.2023 को प्रकरण पंजीबद्ध करवाया गया था, जिसका प्रकरण क्र. आग हादसा क्रं.19/2023 है, जिस पर आज दिनांक तक कोई भी संतुष्ट जनक कार्रवाई नहीं की गई है.

शहडोल मौत BREAKING: ट्रेन हादसे में 1 की मौत, 5 लोको पायलट घायल, स्टेशन में यात्री हलाकान, ये 10 गाड़ियां कैंसिल

जमीनी विवाद की रंजिश में दिया घटना को अंजाम

ज्ञापन में बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी संगीता पयासी पति जित्तू पयासी निवासी ब्यौहारी के परिवार से पूर्व से ही जमीन विवाद चल रहा था, जिसको लेकर थाना ब्यौहारी,कलेक्टर शहडोल,पुलिस अधीक्षक,पुलिस महानिरीक्षक को सूचना दी गई थी. पीड़ित परिवार का जमीनी विवाद आरोपी के परिवार से पूर्व से ही सिविल कोर्ट ब्यौहारी में चल रहा था, जिसमें न्यायालय अपर जिला न्यायाधीश ब्यौहारी के द्वारा पीड़ित परिवार के पक्ष में फैसला सुनाया था, जिसकी छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न है.

MP Weather: अनूपपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी, बेमौसम बरसात ने गिराया तापमान 

पीड़ित परिवार को दी जाती हैं धमकियां

उक्त आगजनी के घटना के बाद पीड़ित परिवार को आरोपी परिवार के द्वारा डराया धमकाया जा रहा है, जिससे पीड़ित परिवार मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना झेल रहा है. आरोपियों द्वारा थाना ब्यौहारी से साठ गाठ कर केश न करने की धमकी आरोपी पक्ष के द्वारा दिया और दिलवाया जा रहा है. उक्त आगजनी की घटना को अंजाम देते समय जिस प्रत्यक्षदर्शी शिवम परमार पिता रावेंद्र परमार निवासी ब्यौहारी ने देखा है और गवाह में नाम दर्ज है. उसे भी आरोपियों के द्वारा डरा धमका कर गवाही न देने के लिए बोला जा रहा है.

10 लाख का हुआ नुकसान

ज्ञापन के माध्यम से पीड़ित परिवार के दुख दर्द को समझते हुए इस आगजनी की घटना को संज्ञान में लेते हुए न्यायिक जांच करा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. साथ ही पीड़ित परिवार की आगजनी से लगभग 10 लाख का नुकसान हुआ है, जिससे जीवकोपार्जन के लिए हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग भी की गई है. साथ ही अगर 7 दिवस के अंदर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता और हुए नुकसान की भरपाई नहीं होती है तो जयस संगठन प्रदेश व्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.

ये रहे उपस्थित

ज्ञापन देते समय सेन समाज से जगदीश सेन संभागीय अध्यक्ष, रामचरण सेन प्रांतीय अध्यक्ष, सावित्री सेन महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, राजेंद्र सेन, राजू सेन, अनिल सेन, हरिमोहन साहू अध्यक्ष आटो संघ के साथ जयस से इंद्र पाल मरकाम जयस प्रदेश अध्यक्ष, शीतल टेकाम जयस प्रदेश प्रभारी, राजेश सराठिया प्रदेश महासचिव, अनमोल परस्ते संभाग अध्यक्ष शहडोल, मनीष बरकड़े जयस जिला अध्यक्ष शहडोल, शिव राम पड़वार संरक्षक अनूपपुर, गोकुल परस्ते जिला संगठन मंत्री, जयस नगर अध्यक्ष अभिषेक धुर्वे, सुशील प्रजापति, गेंदलाल चौधरी, राहुल चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button