रायपुर। छत्तीसगढ़ (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, एनएचएम, छत्तीसगढ़) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए 2700 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ऐसे में छत्तीसगढ़ CHO पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन मोड के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
उम्मीदवार ध्यान रखें कि CHO पदों पर आवेदन करने की तारीख 5 नवंबर से शुरू हो गई है. आखिरी तारीख 25 नवंबर है. 2021 को या उससे पहले शाम 5 बजे तक आवेदन कर दें. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट cghealth.nic.in पर अप्लाई करना होगा.
वैकेंसी डिटेल्स
रायपुर में सीएचओ पद के लिए जनरल 248, एससी 76, एसटी 63, ओबीसी 63 समेत कुल 500 पोस्ट हैं.
बिलासपुर में जनरल 277, एससी 158, एसटी 107, ओबीसी 88 समेत कुल 700 हैं.
दुर्ग में जनरल 246, एससी 74, एसटी 52, ओबीसी 60 समेत कुल 480 पद हैं.
NHM की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक CHO के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी सामुदायिक स्वास्थ्य एकीकृत पाठ्यक्रम में नर्सिंग सर्टिफिकेट या सामुदायिक स्वास्थ्य एकीकृत पाठ्यक्रम में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए. वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.
CHO के पद पर अप्लाई करने वाले सामान्य उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 300 रुपए देना होगा. वहीं ओबीसी 200, एससी / एसटी / पीएच 100 रुपये देना होगा. इसके अलावा सभी श्रेणी महिला के उम्मीदवारों को 100 रुपए देना होगा. वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा. वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001