छत्तीसगढ़स्लाइडर

गाज गिरने से 4 की मौत और 1 झुलसा: तेज आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी, कई जिलों में बिजली सप्लाई ठप

4 killed in Chhattisgarh due to falling grass: छत्तीसगढ़ में शनिवार को एक बार फिर मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के लगभग सभी जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं मनेंद्रगढ़ और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. उधर, तेज आंधी के चलते बेमेतरा में पिछले आधे घंटे से बिजली गुल है.

बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवा के कारण राज्य के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है। इस वजह से पिछले 2 दिनों से मौसम सर्द है. राजधानी रायपुर में गुरुवार रात झमाझम बारिश हुई.

मनेंद्रगढ़ में 3 की मौत, 2 झुलसे

बदलते मौसम के बीच मनेंद्रगढ़ जिले से एक बुरी खबर भी सामने आई है. यहां आंधी के बाद बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो युवकों की मौत हो गई है. यह पूरी घटना मनेंद्रगढ़ जिले की ग्राम पंचायत सोनवर्षा के कछार पारा की है. दोनों युवक महुआ के पेड़ के नीचे बैठे थे. तभी यह हादसा हुआ. दोनों के नाम आशीष टोप्पो और सायन टोप्पो बताए जा रहे हैं.

वहीं बिजली गिरने की दूसरी घटना जनकपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में हुई. यहां घर बना रहे ग्रामीण आग की चपेट में आ गए. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा व भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में मौत

इसके अलावा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बिजली गिरने से एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button