MP में चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्षों की छुट्टी ! 6 BJP जिला अध्यक्षों का होगा पत्ता साफ, भीतरखाने में परफॉर्मेंस ऑडिट…
MP Assembly Election 2023: चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने शतरंज की बिसात बिछानी शुरू कर दी है। लोगों की मदद के लिए संगठन में हर वर्ग की मदद के लिए जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं। वहीं, खराब प्रदर्शन वाले नेताओं की छुट्टी भी की जा रही है। मध्य प्रदेश बीजेपी ने भी 2 जिलों के जिलाध्यक्षों की छुट्टी कर दी है. अब चर्चा चल रही है कि जल्द ही मोर्चे के अध्यक्ष भी बदले जा सकते हैं.
दो जिलाध्यक्ष बदले
इससे पहले तय हुआ था कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी जिलाध्यक्षों को चुनाव नहीं लड़ेगी. इसलिए प्रबल दावेदार जिलाध्यक्षों को 6 माह पूर्व ही उनके दायित्व से मुक्त किया जा रहा है। वहीं कई को उनके खराब काम की वजह से छुट्टी दी जा रही है. अब भाजपा ने धार और बालाघाट के अध्यक्षों को बदल दिया है। चर्चा है कि करीब 6 जिलों को लेकर चर्चा चल रही है।
किसे जिम्मेदारी मिली है
बालाघाट जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे को हटाकर प्रदेश कार्यसमिति अध्यक्ष बनाया गया है. उनकी जगह सत्यनारायण अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं धार जिलाध्यक्ष राजीव यादव को भी कार्यसमिति में भेजा गया है और उनकी जिम्मेदारी मनोज सोमानी को दी गई है. बताया जा रहा है कि राजीव यादव का काम मजदूरों को रास नहीं आ रहा था. वहीं, पार्टी रमेश भटेरे को चुनाव लडऩे की योजना बना रही है.
MP Shikshak Bharti: शिक्षकों को CM शिवराज का बड़ा तोहफा, वेतन को लेकर की ये बड़ी घोषणा
इस मोर्चे के अध्यक्ष को बदला जा सकता है
चुनावी साल में विभिन्न वर्गों को साधने में जुटी भाजपा जिलाध्यक्षों के बाद मोर्चों के प्रदेश अध्यक्षों को बदलने का फैसला ले सकती है. पार्टी के भीतर सबके प्रदर्शन का ऑडिट किया जा रहा है. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक महिलाओं, दलितों और आदिवासियों की मदद के लिए उनके संगठन में बदलाव किया जा सकता है.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। पूर्व के सम्मेलनों में लिए गए निर्णयों को भी इसमें क्रियान्वित किया जा रहा है। ताकि पार्टी अपनी योजना पर सही तरीके से आगे बढ़ सके और संगठन में कोई बगावत न हो.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS