Student found corona positive in IGNTU Amarkantak: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में कोरोना की एंट्री हो गई है. अमरकंटक जनजातीय विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. विवि के रानी दुर्गावती गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पीजी की पढ़ाई कर रही है. छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर पेंड्रा में कोरोना टेस्ट कराया गया. जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. IGNTU प्रबंधन अलर्ट मोड में है. वहीं बालक छात्रावास में कई बच्चे बीमार बताए जा रहे हैं.
रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही छात्र को विवि के बजाय सीधे शहडोल भेज दिया गया. मामले की जानकारी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने न तो अनूपपुर जिला प्रशासन को दी और न ही शहडोल प्रशासन को. इससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
अनूपपुर सीएमएचओ ने जानकारी मांगी
अनूपपुर के सीएमएचओ सुरेश चंद्र राय ने कहा कि विवि प्रबंधन ने उन्हें मामले की जानकारी नहीं दी. इस मामले की जानकारी उन्हें रविवार देर शाम कहीं और से मिली. इसके बाद उन्होंने विवि प्रबंधन से जानकारी मांगी.
इससे पहले प्रबंधन ने मामले को स्पष्ट नहीं किया. बाद में उन्होंने स्वीकार किया है कि गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. पेंड्रा में जांच कराकर उसे शहडोल भेज दिया गया है.
गर्ल्स हॉस्टल को सैनिटाइज कराया गया
रानी दुर्गावती छात्रावास में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद छात्रावास को सेनेटाइज किया गया है. सभी कमरों के अलावा आसपास के क्षेत्र में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का आदेश जारी किया गया है. वहीं, मुख्य द्वार पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बॉयज हॉस्टल में भी कई छात्र बीमार
यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में रहने वाले कई छात्रों के बीमार पड़ने की खबरें आ रही हैं. विवि प्रबंधन इस मामले से वाकिफ है, इसके बाद भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. अनूपपुर सीएमएचओ एससी राय ने बताया कि विश्वविद्यालय में एक छात्रा कोविड पॉजिटिव पाई गई है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS