छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

बेमेतरा कांड पर छत्तीसगढ़ बंद: राजधानी में तोड़फोड़, कई शहरों में दुकानें बंद, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, जानिए जिलेवार अपडेट

chhattisgarh bandh updates today: बेमेतरा जिले में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक युवक की मौत के बाद आज विश्व हिंदू परिषद द्वारा छत्तीसगढ़ बंद का आयोजन किया गया है. जिसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सुबह ही दुकानें बंद कर दी. सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल मौजूद है. कुछ जिलों के व्यापारियों ने भी छत्तीसगढ़ बंद का समर्थन किया. कुछ जगहों पर बसों में तोड़फोड़ की गई. आइए जानते हैं कहां है छत्तीसगढ़ बंद का असर.

बिलासपुर

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में हुई हिंसक घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है. सुबह 11 बजे बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और आम जनता से अपनी दुकानें बंद करने की अपील की. वहीं इस बंद को भारतीय जनता पार्टी का भी समर्थन मिला है.

रायपुर

छत्तीसगढ़ बंद के दौरान विहिप कार्यकर्ताओं ने राजपुर के बस स्टैंड पर जमकर तोड़फोड़ की. विहिप और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाटागांव स्थित बस स्टैंड पहुंचकर प्रदर्शन किया है। बेमेतरा जिले में विवाद को लेकर आज छत्तीसगढ़ बंद है.

रायगढ़

रायगढ़ शहर में भी शहर की लगभग सभी दुकानें सुबह से ही बंद हैं. घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व अन्य संगठनों के युवा शहर की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. खुली दुकानें बंद की जा रही हैं. रायपुर के जयस्तंभ चौक पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं. बेमेतरा में घटना का विरोध करते हुए. शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ता चक्काजाम कर रहे हैं.

महासमुंद

राज्य विश्व हिंदू परिषद द्वारा आहूत छत्तीसगढ़ बंद के संबंध में बेमेतरा की सजा व एक युवक की मौत को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर विश्व हिंदू परिषद व महासमुंद जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज सुबह से महासमुंद कस्बे को बंद रखा. बंद का असर शहर में देखने को मिला. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए दुकानें बंद करवाईं.

कवर्धा

विहिप के आह्वान पर कवर्धा विहिप के आह्वान पर कवर्धा पूरी तरह से बंद है. माहौल को देखते हुए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद हैं.

राजनादगांव

बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राजनादगांव में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए. कार्यकर्ताओं के पीछे भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था. व्यापारिक संस्थानों के अलावा बड़े होटलों ने अपने संस्थान नहीं खोले, जिससे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.

पेंड्रा

छत्तीसगढ़ बंद को चेंबर ऑफ कॉमर्स का समर्थन मिलने के बाद बंद का असर देखने को मिला. जिले के शहरी क्षेत्रों में व्यापारियों ने सुबह से ही अपनी दुकानें बंद रखीं. वहीं, बीजेपी के साथ हिंदू संगठनों के लोग भी सड़कों पर उतरे और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सूरजपुर

छत्तीसगढ़ परिषद और भाजपा द्वारा आज बंद कर दिया गया है. सूरजपुर में भी आज सुबह से विहिप और भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और सभी दुकानों को शांतिपूर्ण ढंग से बंद कर दिया. इसमें स्थानीय लोगों और व्यापारियों का भी समर्थन देखने को मिला. फिलहाल के लिए अब तक सूरजपुर जिले में बंद का खासा असर देखने को मिल रहा है. शहर की लगभग सभी दुकानें बंद हैं. कहीं कोई विवाद न हो, इसलिए जिला मुख्यालय पर भी भारी संख्या में पुलिस तैनात है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button