MP BIG BREAKING: बाइक खड़ी करने पर दिनदहाड़े चली गोलियां, फायरिंग में 2 युवक…
.Indore firing Case: देश के सबसे खूबसूरत शहर कहे जाने वाले मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर के तेजाजी नगर में बाइक खड़ी करने को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया. मामूली सी बात पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि फायरिंग होने लगी. फायरिंग में दो लोग घायल हो गए हैं. जानिए क्या है पूरा मामला.
मामूली बातों पर फायरिंग
बाइक खड़ी करने को लेकर दो युवकों के बीच विवाद शुरू हो गया. पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई, इसके बाद दिनदहाड़े फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें दो युवक घायल हो गए. घायल होने के बाद दोनों युवकों को इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि फायरिंग एयर गन से की गई है.
पुलिस ने जांच शुरू की
घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गोली लगने से घायल महेश ने पुलिस को बताया कि वह बाइक खड़ी कर रहा था, इसी दौरान अनूप व उसका साथी गेंदालाल भी वहां आ गए. इसके बाद दोनों में बहस होने लगी. विवाद के दौरान एक ने एयरगन निकालकर महेश पर फायरिंग कर दी. उसमें दो छर्रे निकले जो महेश व उसके साथी को लगे। इससे दोनों घायल हो गए.
घटना से सनसनी
फायरिंग की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद पुलिस फायरिंग करने वाले युवक की तलाश कर रही है. फिलहाल बाइक खड़ी करने के अलावा घटना का कारण सामने नहीं आया है.