chhattisgarh election 2023: छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस ने जहां इसकी तैयारी शुरू कर दी है, वहीं प्रियंका गांधी के 13 अप्रैल को बस्तर आने की संभावना है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज सोनिया गांधी से मुलाकात की है. दिल्ली के 10 जनपथ पर हुई इस मुलाकात के मायने अब पता लगाए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, सोनिया गांधी और मंत्री टीएस सिंह देव के बीच करीब 10 से 15 मिनट तक बंद कमरे में चर्चा हुई.
राजनीतिक मायने निकल रहे हैं
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इसी साल चुनाव होने हैं और ऐसे में राज्य के कई दिग्गज नेता लगातार दिल्ली के लिए दौड़ लगा रहे हैं. इस बीच सोनिया गांधी से टीएस सिंह देव की मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात जरूर कहा जा रहा है, लेकिन चुनाव से पहले पर्दे के पीछे टीएस सिंह देव और सोनिया गांधी की मुलाकात के राजनीतिक मायने जरूर निकाले जाएंगे. हालांकि शाम को जब सिंहदेव वापस रायपुर आएंगे तो वे खुद बेहतर बताएंगे कि बैठक में किस विषय पर चर्चा हुई?
युवाओं के लिए पीछे हटना
गौरतलब है कि नवंबर माह 2022 में छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर युवा कांग्रेस ने ”जोड़ो भारत, जोड़ो युवा” कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अगर मेरे बराबर का कोई युवा खड़ा होता है तो मुझे पीछे हटने में बहुत खुशी होगी. इसके अलावा चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा था कि अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. इस बार मन वैसा नहीं है जैसा हर बार हुआ करता था.
कांग्रेस अधिवेशन में बड़ा बयान दिया
हालांकि टीएस सिंहदेव लगातार अपने बयान बदलते रहते हैं. गौरतलब है कि फरवरी में रायपुर में हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा था कि हर कोई सीएम बनना चाहता है. मेरा चेहरा भी सीएम पद के लिए था। मौका मिला तो मैं भी सीएम बनूंगा और जनता के लिए काम करूंगा. अब आने वाले चुनाव में टीएस सिंहदेव की क्या भूमिका होगी, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन सोनिया गांधी से मुलाकात से सियासी हलचल मचना तय है.