छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

BIG BREAKING: बलात्कार केस में नेता प्रतिपक्ष का बेटा गिरफ्तार, शिक्षिका से रेप मामले में था फरार

Narayan Chandel son Palash Chandel arrested: जांजगीर- चांपा। जांजगीर पुलिस ने रेप के आरोप में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल को देर रात गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पलाश खुद थाने पहुंच गए। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल के खिलाफ खेल शिक्षिका ने यौन शोषण करने और शादी का झांसा देकर गर्भपात कराने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोपी पलाश चंदेल फरार चल रहा था. इसके साथ ही सेशन कोर्ट से अग्रिम जमानत रद्द होने के बाद हाईकोर्ट में भी जमानत के लिए अर्जी दी थी.

रायपुर के महिला थाने में दुष्कर्म और गर्भपात की शिकायत पर पलाश चंदेल को जीरो क्राइम दर्ज कर जांजगीर ट्रांसफर कर दिया गया. यहां महिला के आदिवासी होने के कारण बहकावे की धारा भी जोड़ी गई. मामले की जांच जांजगीर एसडीओपी चंद्रशेखर परमा कर रहे थे.

पलाश चंदेल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पलाश चंदेल के आवास के साथ ही नेता प्रतिपक्ष के घर की भी तलाशी ली थी. सत्र न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत अर्जी खारिज किए जाने के बाद पलाश चंदेल की प्राथमिकी निरस्त करने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई.

देर रात पलाश चंदेल को एसडीओपी चंद्रशेखर परमा ने औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया. बताया जाता है कि गिरफ्तारी से ठीक दो दिन पहले कल यानी 4 अप्रैल को उन्हें अंतरिम राहत देते हुए हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई थी, जिसके चलते हाईकोर्ट के आदेश को पेश करने पर 25 हजार रुपए के मुचलके और जमानत पर रिहा किया गया है. पलाश चंदेल के पास से उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है.

मामले की सुनवाई 4 अप्रैल को हाईकोर्ट में जस्टिस दीपक तिवारी की बेंच में हुई थी, जिसमें उनके अधिवक्ता ने तर्क दिया कि महिला सरकारी सेवा में है और समझदार है, इसलिए उसे शादी के झांसे में नहीं लाया जा सकता, फिर पहले से शादीशुदा महिला को शादी के झांसे में कैसे लाया जा सकता है. दलीलें सुनने के बाद पलाश चंदेल को अंतिम सुनवाई तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी गई है. मामले की अगली सुनवाई 4 हफ्ते बाद होगी.

Show More
Back to top button