एक करोड़ दो, वरना बम से उड़ा देंगे: कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पढ़िए पूरा पत्र
देश भर में मशहूर कथाकार अनिरुद्ध आचार्य महाराज (Anirudh Acharya) को मध्य प्रदेश के इंदौर में बम से उड़ाने की धमकी मिली है. उत्तर प्रदेश के वृंदावन में अनिरुद्ध आचार्य के आश्रम में एक पत्र मिला है. धमकी भरे पत्र में एक करोड़ रुपए की मांग भी की गई है. जिससे हड़कंप मच गया है। आचार्य फिलहाल इंदौर में ही भागवत कथा कर रहे हैं.
धमकी भरे पत्र में लिखा है कि हम वृंदावन में तुम्हें तबाह करने और तुम्हारे आश्रम पर बम बरसाने आए हैं. हमारी डिमांड एक करोड़ रुपये की है, जो एक सप्ताह के भीतर देनी होगी. हम लोग यह नहीं चाहते कि आपके माता पिता गुरु बेटा आपके ऊपर मौत की मुहर लगे. इस धमकी भरे पत्र के बाद इंदौर पुलिस ने बाबा की सुरक्षा बढ़ा दी है.
मीडिया से चर्चा करते हुए अनिरुद्ध आचार्य ने कहा कि एक पत्र प्राप्त हुआ है. पत्र में बम की धमकी मिली है. आतंकी संगठन ने एक करोड़ रुपए की मांग की है. यह पहली बार है जब किसी ने लिखित में धमकी दी है. एक कार्यकर्ता को यह पत्र मिला है. जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है. अब सरकार और पुलिस को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
श्री अनिरुद्ध आचार्य जी ध्यान से पढें
हम लोग तुम्हे बर्बाद करने और तुम्हारे आश्रम को बम उड़ाने के लिए बन्दावन आए थे. हमारी डिमांड एक करोड़ रुपए की है. जिसे एक सप्ताह अन्दर देना होगा. हम लोग यह नहीं चाहते कि आपके माता पिता गुरू बेटा या आपके ऊपर मौत की मुहर लगे. आपके पंडाल में 40 या 50 लोगों की मौत हो. पूरे भारत में आपका नाम मिट्टी में मिल जाए. यह सब आपके हाथ में है. जब आप इंदौर में कथा सुना रहे होंगे. जब आपके पास आपकी फैमली के अशुभ समाचार आएंगे तो आपके पास पछताने के अलावा कुछ नहीं रहेगा.
अगर आप पुलिस केस या कोई चालाकी करने की कोशिश करें, तो इसका रहजाना तुम्हें भरना ही पड़ेगा, फिर आपके न तो तो रुतबा न इज्जत और पैसा नहीं रहेगा. ऐसी जिन्दगी जीने का कोई फायदा नहीं. लेटर पढ़ने के बाद पंडाल वाले गेट पर राधे लिख देना. हमारे जो पाँच आदमी है, जो आपके ऊपर आपकी फैमली के ऊपर नजर रखे हुए है. बम और हथियारों से लैस है. आपको मारना कोई बड़ी बात नहीं है.
हमें सब पता है कि रात को कितने बजे सोते हो कितने बजे सुबह उठते हो और आप दिन में कहाँ कहाँ जाते हो. आप तो लथा करते हो. आप खुद ही समझदार है. जब 1 करोड़ से आपके हो जाए तो गेट में राधे लिखा है वहां कृष्ण लिख देना. हमारे आदमी समझ जायेंगे कि पैसा आपके पास हो गए.