MP TRANSFER BREAKING: मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में जनपद पंचायत CEO और विकास खंड अधिकारियों का तबादला, देखिए लिस्ट
TRANSFER BREAKING: भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी साल में तबादलों का दौर जारी है. राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारियों के बाद जनपद CEO की बड़ी सर्जरी की है. 19 मुख्य कार्यपालन अधिकारी और विकास खंड अधिकारियों का तबादला किया गया है. मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने आदेश जारी किया है.
देखिए लिस्ट
बता दें कि इसके पहले मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी (MP IAS TRANSFER LIST) हुई थी. प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर बदले गए थे. इसमें कौशलेंद्र विक्रम सिंह भोपाल कलेक्टर बनाए गए. ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल शाजापुर कलेक्टर बनाए गए.
वहीं हर्ष सिंह को ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर ((MP IAS TRANSFER ) बनाया गया है, जबकि तन्वी हुड्डा को झाबुआ कलेक्टर की कमान सौंपी गई है. वहीं प्रतिभा पाल को उज्जैन नगर निगम कमिश्नर पास से हटाया गया है, उन्हें रीवा कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बता दें कि इसके पहले भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की लंबे समय से लंबित तबादलों की सूची शनिवार रात जारी की गई थी. विधानसभा चुनाव को लेकर सभा में जबलपुर, ग्वालियर, सागर, बैतूल, छिंदवाड़ा समेत कई बड़े जिलों में तैनात पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले शिवराज सरकार (IPS Transfers in MP) ने भोपाल और इंदौर के पुलिस आयुक्त भी बदले थे, जारी सूची में उन पुलिस अधीक्षकों को भी हटाया गया है, जिनके खिलाफ विकास यात्रा के दौरान शिकायतें मिली थीं.