रायपुर। एक थप्पड़ कांड की गूंज छत्तीसगढ़ से सुनाई दी है. यह थप्पड़ कांग्रेस विधायक ने एक कर्मचारी को जड़ा है, जिसकी गूंज पूरे प्रदेश में है. अब इस तमाचे के खिलाफ सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने हल्ला बोल दिया है. कांग्रेस विधायक की दबंगई पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
दरअसल, रामानुजगंज विधानसभा से विधायक बृहस्पति सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. विधायक ने कर्मचारी को 4 थप्पड़ मारे हैं. आरोप यह भी है कि विधायक ने खूब गाली-गलौज की. कॉलर पकड़कर मारपीट की है, जिससे कर्मचारी संघ आक्रोशित है. कर्मचारियों ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आईजी को ज्ञापन सौंपा है.
थप्पड़ों की बरसात
दरअसल, एक दिव्यांग व्यक्ति विधायक बृहस्पति सिंह के पास शिकायत लेकर पहुंचा था. वह काफी देर से बैंक का चक्कर लगा रहा था, लेकिन बैंक उसके द्वारा बेचे गए धान का पैसा नहीं दे रहा था, जिसके चलते बृहस्पति सिंह खुद बैंक पहुंचे. जहां उसने आपा खो दिया और बैंक कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि बैंक कर्मचारी राकेश कुमार पाल के साथ मारपीट की गयी है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.
Chhattisgarh Politics News: क्या छत्तीसगढ़ में होगा बड़ा फेरबदल ? जानिए पल-पल की अपडेट
सार्वजनिक अपमान
ज्ञापन में कहा गया है कि बृहस्पति सिंह ने रामानुजगंज शाखा में लिपिक के पद पर पदस्थ राजेश पाल और भृता अरविंद सिंह के साथ मारपीट की है. इस घटना के वक्त सैकड़ों किसानों के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे. इतने लोगों के सामने गाली दी है.