NSA अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक: महाकाल दर्शन के दौरान युवक उड़ा रहा था ड्रोन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उज्जैन। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल (National Security Advisor Ajit Kumar Doval) की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. उज्जैन आगमन के दौरान पुलिस को महाकाल इलाके में एक ड्रोन उड़ता दिखा. बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाना कई सवाल खड़े कर चुका है. महाकाल पुलिस (Mahakal police) ने ड्रोन उड़ा रहे युवक के खिलाफ 19 घंटे बाद मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर ड्रोन कैमरा जब्त कर लिया है.
शनिवार रात जब अजीत डोभाल (Ajit Doval) महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे, तब मंदिर परिसर के आसपास आसमान में ड्रोन उड़ रहा था. कुछ देर बाद वह गायब हो गया. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि नोएडा निवासी सरयाश चतुर्वेदी बिना अनुमति के ड्रोन कैमरा उड़ा रहा था.
युवक ने महाकाल पुलिस से पूछताछ में बताया कि वह उज्जैन घूमने आया था और महाकाल क्षेत्र का फोटो वीडियो बना रहा था. महाकाल पुलिस के मुताबिक ड्रोन कैमरा जब्त कर युवक के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
बता दें कि डोभाल को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है. ऐसे में उनके चारों ओर सुरक्षाबल तैनात थे. बावजूद महाकाल लोक को देखने के दौरान एक सफेद रंग का ड्रोन आसमान में उनके आसपास उड़ता दिखाई दिया. इस पर काफी देर तक तो किसी का ध्यान नहीं गया, लेकिन मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. जिसके बाद इसका पूरे मामले की खुलासा हुआ.