स्लाइडर

भगवामय हुई MP कांग्रेस: अबकी बार पुजारी लगाएंगे कांग्रेस की नैय्या पार, चुनाव से पहले बिछने लगी ‘हिंदुत्व के दांव’ पर सियासी बिसात

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा कांग्रेस हर मौके को भुनाने में लगी है। बीजेपी लगातार हिंदुत्व का खेल खेल रही है। लेकिन अब कांग्रेस भी इसी के सहारे अपनी रणनीति बनाने जा रही है. आज भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ की धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पूर्व सीएम कमलनाथ (former CM Kamal Nath) भी शिरकत करेंगे.

इसमें प्रदेश भर के पुजारी शामिल होंगे

हिंदुत्व के जरिए कांग्रेस भी लोगों के दिलों में जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। अब पार्टी 2023 के विधानसभा की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है। आज प्रदेश कार्यालय में मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ की बड़ी बैठक होने जा रही है. जिसमें प्रदेश भर से पुजारियों व पुजारियों को बुलाया गया है। बैठक में कांग्रेस पार्टी पुजारियों की समस्या सुनेगी और उस पर रणनीति बनाएगी, इसके लिए कांग्रेस ने मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ का गठन किया है.

कांग्रेस सम्मान करती है

एमपी के कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भी होने वाले धार्मिक संवाद को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पुजारियों और पुजारियों का सम्मान केवल भाजपा नहीं करती है और न ही यह केवल उनका अधिकार है। कांग्रेस पार्टी हिंदू धर्म सहित सभी धर्मों का भी सम्मान करती है।

कमलनाथ से मिले थे

कांग्रेस आज होने वाले मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ सम्मेलन के जरिए आगामी विधानसभा में हिंदुत्व कार्ड खेलने जा रही है। बता दें कि विप्रजनों ने बीते दिनों कमलनाथ से मुलाकात की थी और भगवा रंग की शॉल ओढ़ाकर पूर्व सीएम का स्वागत किया था. जिसमें बिप्रजनों ने दक्षिणा लेने से इनकार करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ही दक्षिणा लेंगे।

Show More
Back to top button