दिल के अरमां आंसुओं में बह गए: शादी के लिए परेशान दूल्हे की टूटी ख्वाहिश, दुल्हन ने हनीमून पर ही किया बड़ा कांड, जानिए पूरा मामला ?
नई दिल्ली। जल्दबाजी में की गई चीजें अक्सर गलत होती हैं. बात चाहे शादी की हो या कुछ और. ऐसा ही एक मामला यूपी के अलीगढ़ जिले से सामने आया है. यहां एक युवक शादी को लेकर इतना परेशान था कि आनन-फानन में वह एक रिश्ते में आ गया. बिना देखे उसके परिवार वालों ने हां कर दी. शादी की दीवानगी इस कदर थी कि दूल्हे के परिजन दोनों तरफ से पूरा खर्च उठाने को तैयार हो गए. शादी की तारीख निकली और फिर सात फेरे हुए. सुहागरात के दौरान दुल्हन द्वारा किए गए कृत्य के बारे में जानकर दुल्हन और उसके परिवार के सदस्य हैरान रह गए.
दरअसल यह पूरा मामला अतरौली का है. यहां रहने वाले 30 वर्षीय युवक की शादी नहीं हो रही थी. गांव के एक शख्स ने कहा कि तुम दिल्ली से शादी करोगे, लेकिन शादी की रस्म दोनों तरफ से करनी होगी. शादी के लिए परेशान युवक ने शादी के लिए हां कहते हुए रुपए देने से पहले लड़की को देखने की शर्त रखी. लड़की की तरफ से दुल्हन पक्ष को दिल्ली बुलाया गया.
दिल्ली पहुंचे दूल्हे पक्ष को लड़की को दिखाया गया. लड़की को देख दूल्हे पक्ष के लोग शादी के लिए राजी हो गए और लड़की पक्ष की शर्त मान ली. दिल्ली में ही 1.25 लाख रुपए दे दिए. दूल्हे पक्ष ने कोर्ट मैरिज के जरिए शादी कराने की शर्त रखी, जिसे बेटी पक्ष ने स्वीकार कर लिया. अगले दिन दोनों पक्ष गाजियाबाद कोर्ट पहुंचे, जहां कोर्ट मैरिज हुई. सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद युवक ने दुल्हन को उसके घर भेज दिया.
दूल्हे पक्ष के लोगों का आरोप है कि दुल्हन ने आते समय पेट में दर्द होने का बहाना बनाया और ससुराल वाले एक कमरे में आकर सो गए. रात में युवक दुल्हन के पास पहुंचा, जहां पत्नी ने उसे दूध पीने को दिया. पीने के बाद युवक बेहोश हो गया. ज्वेलरी आदि लेकर दुल्हन रात में ही अभिमानी हो गई. सुबह काफी देर तक जब युवक ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो परिजनों को शक हुआ. उसने कमरा खोला तो देखा कि युवक बेहोश है और दुल्हन गायब है. युवक के भाई की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001