खेलट्रेंडिंगस्लाइडर

IPL 2023 News: आईपीएल में गेंदबाजी करते नजर आएंगे Jasprit Bumrah ? सर्जरी के बाद टीम के साथ आए नजर…

IPL 2023 News: चोट की वजह से इंडिया टीम के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी दिनों से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. जिसके चलते खबर यह भी थी कि, बुमराह आईपीएल 2023 नहीं खेलेंगे. लेकिन फैंस के लिए एक तस्वीर राहत देने वाली है.

बुमराह सर्जरी कराने के बाद मुंबई इंडियंस के खेमे में नजर आए हैं. जिसके बाद सभी के मन में सवाल उठने लगा है कि क्या बुमराह इस आईपीएल में खेलते दिखेंगे.

दरअसल, जसप्रीत बुमराह रविवार को विमेंस प्रीमियर लीग के हुए फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस की महिला टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम में मौजूद थे.

बुमराह मुंबई इंडियंस के बाकी खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम में थे. इस दौरान जैसे ही फैंस को उनकी झलक देखने को मिली. बुमराह को देख फैंस उत्साहित हो गए. जानकारी के अनुसार हाल ही बुमराह ने पीठ की सर्जरी कराई है. बुमराह को आराम करने की सलाह दी गई है.

मुंबई इंडियंस अपने आईपीएल 2023 अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच से करेगी. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. हालांकि, पिछला सीजन मुंबई के लिए बेहद ही खराब रहा था.

Show More
Back to top button