suicide case in surguja: सरगुजा जिले में एक पिता ने अपनी बेटी के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह काम करने के बहाने बालिका को लेकर घर से निकला था। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। मामला तब सामने आया जब पिता को फंदे पर लटका देख बच्ची रोने लगी। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।
मूल रूप से जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के समरबार निवासी रामदेव कोरवा (30) दिहाड़ी मजदूरी कर घर का खर्च चलाता था. बताया जाता है कि उनकी पहली पत्नी का देहांत हो चुका है।
पहली पत्नी से उसकी 5 साल की एक बेटी है। उसकी मौत के बाद उसने दूसरी महिला से शादी कर ली। लेकिन दूसरी पत्नी कुछ दिन पहले उसे छोड़कर चली गई थी। इसको लेकर वह चिंतित थे।
23 मार्च को घर से निकला था
पता चला है कि 23 मार्च को रामदेव अपनी बेटी को लेकर घर से निकला था। उसने घरवालों को बताया कि वह काम पर जा रहा है। इसके बाद रविवार शाम वह सरगुजा के बतौली क्षेत्र पहुंचे। वहां एक कॉलेज के पीछे लड़की को एक पेड़ के सामने बैठा दिया। फिर उसके सामने पेड़ पर फंदा बनाकर झूल गया।
उधर, बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। फिर इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। खबर मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। उस दौरान भी बच्चा रो रहा था।
इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी थी। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है. परिजनों से भी पूछताछ जारी है।