जुर्मनौकरशाहीस्लाइडर

MP में फर्जी IPS घिनौनी करतूत: खुद को अफसर बताकर की लड़की से दोस्ती, फिर घर में रहकर किया बलात्कार

उमरिया जिले की कोतवाली पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है. आरोपी कपिल कुमार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के आहार थाना क्षेत्र के सेकोई गांव का रहने वाला है. कपिल कुमार ने फेसबुक के जरिए उमरिया के करौंदी गांव की एक आदिवासी लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया. यहां युवती के घर में रहकर उसका शोषण किया।

दोस्ती के बाद वह उमरिया के करौंदी गांव पहुंचा। यहां लोगों को धमका रहा था। ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने शुक्रवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाने में शिकायत करते हुए गांव के लोगों ने बताया कि एक एसपी साहब 20 दिन से करौंदी में रह रहे हैं. गांव के लोगों को डरा-धमका कर घर बनवा रहे हैं। उनका कहना है कि मेरी पोस्टिंग उमरिया में होने वाली है।

0ad6277f-6cea-42a6-9e1f-52504c045521

राम आईपीएस के नाम से आईडी बनाई गई

पुलिस ने लोगों की शिकायत पर मामले की जांच की। इसके बाद गांव में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने सोशल मीडिया पर राम आईपीएस नाम से आईडी बनाई थी। पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. इसके बाद युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

आईपीएस सफीन हसन की फोटो पोस्ट की

आरोपी कपिल कुमार ने फेसबुक पर राम आईपीएस एसपी के नाम से फर्जी आईडी बनाई थी। इस पर उसने खुद को यूपी के आगरा में रहना बताया है। मूल रूप से वह खुद को जबलपुर का रहने वाला बता रहा है। आईपीएस सफीन हसन की फोटो उनके फेसबुक प्रोफाइल पर डाली गई है।

ग्रामीणों ने शिकायत की

एएसपी प्रतिपाल सिंह ने शनिवार को बताया कि फर्जी आईपीएस बनकर एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लड़की से दोस्ती की और 15-20 दिनों तक गांव में रहने लगा, जब ग्रामीणों को शक हुआ. पुलिस को शिकायत मिलने के बाद जांच की गई, जिसमें युवक फर्जी निकला। सोशल मीडिया पर उसने राम आईपीएस नाम से आईडी बनाई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ कर रहे हैं।

Show More
Back to top button