ग्वालियर। अपने अलग अंदाज और बयानों के साथ-साथ काम करने के तरीके से सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह एक बार फिर नए अंदाज में नजर आए. प्रद्युम्न सिंह तोमर इस बार थप्पड़ खाने को लेकर सुर्खियों में हैं।
उन्हें ग्वालियर में एक बुजुर्ग महिला के हाथों थप्पड़ पड़ा, लेकिन आपको बता दें कि ये थप्पड़ नाराजगी के नहीं बल्कि दुलार के थे। दरअसल, शनिवार को यानी आज से ही मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने का काम शुरू हो गया है.
ग्वालियर में भी हजारों की संख्या में महिलाएं लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए फार्म जमा कराने पहुंची थीं। इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जायजा लेने सागर ताल रोड केंद्र पहुंचे थे. इस केंद्र पर सैकड़ों महिलाएं लाडली बहना योजना के फॉर्म जमा करने आई थीं।
इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला ने इस योजना के लिए मंत्री को धन्यवाद दिया। इस पर ऊर्जा मंत्री ने तपाक से कहा कि अम्मा पहले तुम्हें पीटें और फिर मंत्री ने बुजुर्ग महिला का हाथ पकड़कर उसके गालों पर थप्पड़ मार दिया।
मंत्री का ऐसा व्यवहार देखकर बुढ़िया ने उसके सिर पर हाथ फेरा और खूब आशीर्वाद दिया। थप्पड़ को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि उन्हें विधायक और मंत्री बनाया है इसलिए उनके प्यार के लिए थप्पड़ मारना जरूरी है. उनका आशीर्वाद जरूरी है। इन महिलाओं के आशीर्वाद से ही सरकार गरीबों के लिए आगे और मजबूती से काम करेगी।