MP News: बेटी को डांटना पिता को पड़ा भारी, लड़की ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी
बेटी ने पिता की हत्या की
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक बेटी ने अपने पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मवई का है। बताया जा रहा है कि सरपंच की सूचना पर स्लीमानाबाद पुलिस रम्मू तिवारी उर्फ रामवरन के घर पहुंची और मौके पर मिले शव का पंचनामा बनाते हुए जांच शुरू की। स्लीमनाबाद टीआई विपिन सिंह के मुताबिक रम्मू तिवारी के शव में आंख और नाक के पास चोट के निशान पाए गए, जिससे प्रथम दृश्या हत्या करना प्रतीत हो रहा था। पीएम रिपोर्ट में खून ज्यादा मात्रा में बह जाने से मौत होना पाया गया। जिसके बाद आस-पास के लोगों से पूछताछ पर पता चला मृतक रम्मू की पत्नी उर्मिला तिवारी मानसिक रूप से कमजोर है। वहीं, उसकी बड़ी बेटी वर्षा पांडे जिद्दी और गुस्सैल है। बेटी के बरताव और घर में मिले खून से सने गमछे से पुलिस का शक बेटी पर गया।
पुलिस ने जब बेटी वर्षा से सख्ती से पूछताछ की तो वर्षा ने बताया की 20 मार्च की रात को पिता रम्मू तिवारी की डांट फटकार से अक्रोशित होकर कमरे में रखी कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया, जहां उसकी आंख और नाक पर गंभीर चोट आई। गुस्सा शांत होने पर पिता को देखने गई लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी, जिससे डरकर खून को गमछे से साफ कर दिया। वहीं, कुल्हाड़ी भी छिपा दी। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि मामले पर 302 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी बेटी वर्षा पांडे को गिरफ्तार करते हुए तोलिया, कुल्हाड़ी घटना करते वक्त के कपड़े जब्त कर लिए है, जिसे आज न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेजा गया।