Navratri 2023: मंदिर के बाहर लगा फ्लेक्स बना चर्चा का विषय, महिलाओं से सांस्कृतिक परिधान में आने की अपील की
बड़ी देवी मंदिर में लगा फ्लैक्स बना चर्चा का विषय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दमोह का बड़ी देवी मंदिर शहर के लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। चैत्र नवरात्रि पर्व पर यहां श्रद्धालु मां की आराधना करने आ रहे हैं, लेकिन मंदिर के बाहर लगा एक फ्लेक्स लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। इस फ्लेक्स पर लिखा है विधर्मियों का प्रवेश निषेध, माताएं- बहने सांस्कृतिक परिधान में मां की आराधना कर धर्म लाभ अर्जित करें। इस फ्लेक्स का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अब लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर वह कौन विधर्मी हैं, जो मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं। बता दें, शक्ति की आराधना के पर्व नवरात्रि की शुरुआत बुधवार को प्रतिपदा के साथ हो गई है। नगर के प्रमुख मां बड़ी देवी मंदिर में जल चढ़ाने और माता के दर्शनों के लिए हजारों श्रद्धालुओ की भीड़ पहले ही दिन से पहुंच रही है। सुबह जब श्रद्धालु बड़ी देवी मंदिर दर्शनों के लिए पहुंचे और मंदिर के बाहर यह फ्लेक्स लगा देखा तो चर्चाएं शुरू हो गई। हालांकि फ्लेक्स किसने लगाया है, उसके बारे में कोई कुछ बताने तैयार नहीं है। फ्लेक्स में दो लाइन लिखीं हैं विधर्मियों का प्रवेश निषेध है। माताएं बहने पारंपरिक एवं सांस्कृतिक वेशभूषा में ही मंदिर आएं। इस फ्लेक्स के नीचे निवेदक हिंदू जागरण मंच लिखा हुआ है। लेकिन हिंदू जागरण मंच या किसी अन्य हिंदू संगठन का कोई भी सदस्य सामने नहीं आया है, जो यह बता सके कि इस फ्लेक्स को लगाने के पीछे मकसद क्या है।
पिछले वर्ष नवरात्रि के अवसर पर गरबा स्थलों पर पर भी इसी तरह के फ्लेक्स लगाए गए थे, जिसमें लिखा था कि बगैर आधार कार्ड के एंट्री नहीं दी जाएगी। अब बड़ी देवी मंदिर के बाहर लगे फ्लेक्स का मतलब यही लगाया जा रहा है, कि गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है और इस तरह के बैनर लगाए जाने के पीछे लव जेहाद को रोकना बताया जा रहा है।