स्लाइडर

MP News: कमलनाथ बोले-छिंदवाड़ा में चुनाव जनता बनाम भाजपा, पिछली बार मोदी आए तो सभी सीटें कांग्रेस ने जीती

पूर्व सीएम कमलनाथ ने हिंदू नववर्ष के पहले दिन अपने निवास पर पूजा-अर्चना की

पूर्व सीएम कमलनाथ ने हिंदू नववर्ष के पहले दिन अपने निवास पर पूजा-अर्चना की
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में आठ माह का समय बचा है। इसके पहले ही सियासत गरमा गई है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। पूर्व सीएम कमलनाथ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छिंदवाड़ा आए थे और नतीजा यह हुआ कि जिले की सभी सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। छिंदवाड़ा का चुनाव जनता बनाम बीजेपी का चुनाव है। छिंदवाड़ा की जनता ने 44 साल मुझे जो प्यार और विश्वास दिया है। चाहे कोई आए या कोई भी जाए यह प्यार और विश्वास कायम रहेगा। बता दें छिंदवाड़ा में 25 मार्च को अमित शाह बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी छिंदवाड़ा सीट हार गई थी। अब बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने आकांक्षी सीटों को जीतने पर फोकस किया है।

 

शिवराज 18 साल का हिसाब नहीं दे  पा रहे

नाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि उन पर चुनाव आते ही घोषणाओं का नशा सवार हो जाता है। पूर्व सीएम ने कहा कि वे सोचते है कि अपनी घोषणाओं से और तरह-तरह के प्रलोभन देकर मध्यप्रदेश की सरल स्वभाव की जनता को गुमराह कर पाएंगे। आज मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी अपने 18 वर्षों के कार्यकाल का हिसाब नहीं दे पा रहे। यही कारण है कि 160 से ज्यादा जगहों पर इनके द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा का विरोध हुआ।

 

आज मासूम बच्चियों का हो रहा शोषण

पूर्व सीएम ने कहा कि शिवराज जी को आज बहने याद आ रही है। मैं केंद्र के एनसीआरबी के आंकड़ों के आधार पर कह रहा हूं कि पहले यह किसान पुत्र बनते थे तो प्रदेश में सबसे ज्यादा किसानों की आत्महत्या हुई, फिर यह मामा बनते थे तो प्रदेश की मासूम बच्चियों के साथ, आदिवासियों के साथ शोषण हुआ।

 

आलोचना करने से सरकार नहीं चलती

प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि हुई है। आज सिर्फ ओलावृष्टि की बात नहीं है। ओलावृष्टि से ज्यादा नुकसान बारिश एवं अतिवृष्टि से हुआ है। सरकार जल्द से जल्द सर्वे करवाकर मुआवजा दें। उन्होंने कहा कि शिवराज जी का आधे से ज्यादा समय तो कमलनाथ की आलोचना में चला जाता है, आलोचना करके सरकार नहीं चलती है। नाथ ने भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के आयोजन पर कहा कि शायद यह आयोजन इसलिए है कि किस प्रकार से खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाई गई थी।

नववर्ष पर नाथ ने की पूजा अर्चना

प्रदेश कांग्रेस कमेटी में हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा मनाया गया। पंडितों ने स्वस्ति वाचन किया। पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ को टीका लगाकर हिंदू नववर्ष की बधाई दी गई। कमलनाथ को टीका लगाकर और भगवा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया। इससे पहले पूर्व सीएम ने अपने आवास पर भी चेत्र नवरात्रि के पहले दिन पूजा पाठ किया।

 

Source link

Show More
Back to top button