स्लाइडर

MP News: बोर्ड परीक्षा में छात्रा ने लिखा, पास करा देना वरना शादी टूट जाएगी

विस्तार

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है। इस कार्य को अलग-अलग जिलों में करवाया जा रहा है। दमोह के एक्सीलेंस स्कूल में भी बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन हो रहा है। प्रश्नों के उत्तर लिखने में नाकाम कुछ छात्र-छात्राओं की टिप्पणियां इतनी मजेदार है कि शिक्षक भी ठहाके लगा रहे हैं। एक छात्रा ने लिखा कि सर, मुझे पास कर देना वरना मेरी शादी टूट जाएगी। एक छात्रा ने लिखा कि मां नहीं है, आप पास कर दीजिए। 

दमोह के एक्सीलेंस स्कूल में जांचने के लिए पहले चरण में 43 हजार 500 उत्तर पुस्तिकाएं आई हैं। इनमें हाईस्कूल की 18 हजार 500 एवं कक्षा-12 की 24 हजार कापियां शामिल हैं। कॉपिया चेक करने वाले शिक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के खाली पन्नों पर छात्रों ने पास करने की विनंती के साथ कमेंट्स लिखे हैं। बारहवीं की छात्रा ने कॉपी में लिखा कि सर मेरी शादी तय हो गई है। मैं फेल हो गई तो मेरी शादी टूट जाएगी। कृपया मुझे पास कर देना। एक अन्य छात्रा ने लिखा कि रात में जागने की वजह से तबीयत खराब हो गई थी। इससे वह पढ़ नहीं पाई। उसने लिखा कि ‘कृपया मुझे अपनी बेटी समझकर पास कर देना।’ एक छात्रा ने तो यह भी लिख दिया कि ‘सर, मेरी मां नहीं हैं। घर के काम मुझे ही करने पड़ते हैं। मुझे अच्छे नंबरों से पास कर देना, ताकि मैं कुछ बन सकूं।’ एक छात्र ने लिखा है कि सर मेरे पिताजी का कहना है कि यदि फर्स्ट डिवीजन नहीं आओगे तो घर से निकाल देंगे। आपसे निवेदन है कि कृपया मुझे इतने अंक दे देना, ताकि मैं फर्स्ट डिवीजन आ सकूं। परीक्षा की कॉपी में छात्र-छात्राओं की ओर से लिखी बातें बयां कर रही हैं कि उनके अंदर परीक्षा को लेकर कितना दबाव है। ये भी साबित हो रहा है कि माता-पिता अपने बच्चों पर परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए कैसा दबाव बनाते हैं। 

नोडल अधिकारी एसएल अहिरवार ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। मूल्यांकन कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। भोपाल से सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी हो रही है। कुछ विद्यार्थी अपनी कॉपी में विनती लिख देते हैं, जिन्हें कोई ध्यान नहीं देता। कोई विशेष रोचक मामला सामने आने पर शिक्षक आपस में चर्चा कर लेते हैं।

25 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मूल्यांकन

बोर्ड ने मूल्यांकन में विशेष सतर्कता बरती है। मूल्यांकन कार्य में पारदर्शिता के लिए केंद्र पर 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे सीधे भोपाल में बैठे अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। मूल्यांकन कक्ष में होने वाली शिक्षकों की बातचीत को भी यह कैमरे रिकॉर्ड करते हैं। मंडल ने चार कंप्यूटर, एक फोटोकॉपी मशीन भी भेजी है। कॉपी जांचने के बाद उनके अंक ऑनलाइन फीड कर रहे हैं। मूल्यांकन में गड़बड़ी न हो, इसके लिए क्रॉस चेकिंग भी हो रही है। मंडल के निर्देशानुसार 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की कॉपियां दो बार चेक की जाएंगी। जिन विद्यार्थियों को शून्य अंक आएंगे, उनकी कॉपी भी दोबारा जांची जाएगी। ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार का नुकसान न हो।

Source link

Show More
Back to top button