जीपीएम में हितग्राहियों को चेक वितरित किए गए।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को वर्चुअली वृक्ष संपदा योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के तेंदुपत्ता संग्राहक 11 हितग्राहियों के खाते में 20.30 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। वहीं बस्तर जिले में योजना के माध्यम से साल 2023 के लिए 2083 हितग्राहियों की ओर से 4694 एकड़ जमीन पर 37 लाख 14 हजार 36 पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान लोगों को योजना की विस्तार से जानकारी दी गई और उसके फायदे भी बताए गए।