पुलिस ने चोरी की 12 बाइक के साथ मुख्य आरोपी और छह खरीदारों को किया गिरफ्तार।
– फोटो : संवाद
विस्तार
जिले की पुलिस को मोटर साइकिल चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। मोटर साइकिल चोरी के एक आरोपी और दह खरीदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी के आरोपी विजयेश साहू की निशानदेही पर 12 मोटर साइकिल को बरामद किया है। जिसकी कीमत तकरीबन 8 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी अलग-अलग जिले कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, बिलासपुर से मोटर साइकिल चोरी कर रहा था, और उसे कम दामों में बेच दिया करता था।
एएसपी अनिल सोनी ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया की सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की एक युवक मोटर साइकिल बेचने के लिए विदेशी शराब भट्टी के पास खड़ा होकर ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की घेराबंदी कर पकड़ा। उसके पास रखे पैशन-प्रो मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम विजयेश साहू उम्र 35 वर्ष निवासी रसेडा थाना अकलतरा का बताया।
आरोपी से मोटर साइकिल का दस्तावेज दिखाने को कहा गया जिसपर गोल-मोल जवाब देता रहा। इसदौरान उसने कुबूला की उसके पास चोरी की मोटर साइकिल है, जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। आरोपी ने कहा की उसे जुआ खेलने का आदत है। इसलिए मोटर साइकिल चोरी कर अपना शौक पूरा करता है। बस के माध्यम से मोटरसाइकिल चोरी करने अलग-अलग जिले में जाता है। उसने बताया कि मोटर साइकिल मालिक से पहले दोस्ती करते थे फिर मौका मिलने पर उसकी बाइक लेकर रफूचक्कर हो जाते थे। इसदौरान उसने पिछले कई सालों में की गई मोटर साइकिल चोरी की घटना को कुबूला।
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि मोटर साइकल को बेचने से प्राप्त रकम को जुआ खेलने और खाने पीने में खर्च करता था। पुलिस ने विजयेश साहू के घर तीन मोटर साइकि, कबीरदास मानिकपुरी के पास से एक, रैनपुर से सुरज कुमार कैवर्त के पास से दो मोटर साइकिल, ग्राम गोदइया रूपेश कैवर्त के पास से एक, ग्राम नवागांव थाना सीपत साखी गोपाल निर्मलकर के पास से एक, चांपा में जितेन्द्र सिदार के पास से एक, ग्राम कोसमंदा राजकुमार राठौर से एक मोटर साइकिल समेत कुल 12 मोटर साइकिल आरोपियों के पास से जब्त की।