बीजापुर के प्राइमरी स्कूलों में स्मार्ट टीवी से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शिक्षा के विकास को लेकर चल रहे नवाचार में स्मार्ट टीवी की भूमिका असरदार साबित हो रही है। गांधी फेलोशिप की टीम स्मार्ट टीवी से मनोरंजन के जरिये बच्चों को जोड़कर बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने में लगी हुई है। स्मार्ट टीवी जिले के प्राइमरी स्कूलों में कई तरह की समस्याओं को एक साथ दूर कर मूलभूत शिक्षा को प्रभावशील बनाने के लक्ष्य में उपयोगी साबित हो रही है। अब बच्चे किताबों में लिखीं कविताएं पढ़कर नहीं, बल्कि टीवी पर देखकर सीख रहे हैं।
जिले में सैकड़ों स्कूल एकल शिक्षकीय हैं, जहाँ एक साथ पांच कक्षाओं का संचालन संभव नहीं है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होती रही है। मनोरंजक शिक्षा नहीं मिलने और नियमित कक्षाओं के अभाव में बच्चों की पढ़ाई में बाधाएं बड़ी समस्या बन गई थी। इसे दूर करने कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने कक्षाओं को नियमित और मनोरंजक शिक्षा देने के लिए स्मार्ट टीवी की योजना को साकार किया। जिले के पुनः संचालित स्कूल सहित 49 स्कूलों को चयनित कर सेट टॉप बॉक्स, पेन ड्राइव के साथ स्मार्ट टीवी दी गई है।
नवाचार को सफल बनाने की कवायद गांधी फेलोशिप के माध्यम से की गई। शिक्षकों को स्मार्ट टीवी के जरिये शिक्षा व्यवस्था और कक्षा संचालन की ट्रेनिंग दी गई। कलेक्टर ने खुद गांव में जाकर नियमित मॉनिटरिंग कर नवाचार को प्रभावी बनाने में भूमिका निभाई। इसके बेहतर नतीजे भी दिखाई देने लगे हैं। गांव के बच्चे अब आसानी से बंदर मामा और हाथी राजा के गीत उत्साह से सुनते और सुनाते हैं। साथ ही अक्षर ज्ञान, अंक ज्ञान, कहानी-कविताएं को देखकर-सुनकर दोहराते हैं।
मनोरंजक शिक्षा के माहौल में बच्चों की कक्षाएं नियमित होने से बच्चों की उपस्थिति भी नियमित हुई है जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का मार्ग आसानी से प्रशस्त हो रहा है। आकांक्षी जिला सहयोग कार्यक्रम के प्रोग्राम लीडर हिमांशु शुक्ला का कहना हैं कि गांधी फेलोशिप की टीम लगातार ग्रामीण इलाकों में शिक्षा गुणवत्ता विकसित करने में काम कर रही है। युवाओं में क्षमता बढ़ाने व सामाजिक बदलाव लाने के लिए गांधी फेलो बुनियादी शिक्षा विकसित करने की मुहिम में जुटी हुई है। इसके सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं।