

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने महिलाओं से चेन लूटने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी सहित एक नाबालिग भी शामिल हैं। इन आरोपियों से पुलिस ने लूटी गई सोने की सात चेन बरामद की है। इनकी कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है। खास बात यह है कि मुख्य आरोपी ने लूट के लिए किराये पर आदमी रखे हुए थे। हर लूट पर उन्हें पांच से सात हजार रुपये देता था। अभी एक आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, भिलाई के अलग-अलग इलाकों में चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक एक्टिवा और एक बाइक जब्त की है। आरोपी इसका इस्तेमाल लूट की वारदातों में करते थे। मुख्य आरोपी राजा उर्फ हरपाल सिंह चेन स्नेचिंग के लिए अलग-अलग लोगों का इस्तेमाल करता था। वारदात को अंजाम देने के बाद इन लोगों को 5 से 7 हजार रुपये देता था। आरोपी गाड़ी का नंबर बदलकर वारदात को अंजाम देते थे।
यू ट्यूब से सीखी चेन स्नेचिंग
पुलिस ने हरपाल सिंह के साथ मनमीत सिंह, लिगेश्वर देवांगन, कुशाल दास समेत एक नाबालिग को पकड़ा है। वहीं एक अन्य आरोपी छविकांत उर्फ बनिया फरार बताया जा रहा है। मुख्य आरोपी राजा उर्फ हरपाल सिंह ने यूट्यूब से चेन स्नेचिंग करने का तरीके देखकर लूट करना सीखा और फिर वारदात करने लगा। लूट के बाद आरोपी जेवरात को सुपेला स्थित रोशनी सोनी को बेचते थे। पुलिस ने रोशन सोनी को भी चोरी के गहने खरीदने को लेकर पकड़ा था। हालांकि उसे सिर्फ समझाकर छोड़ दिया गया।