

मीडिया सुरक्षा बिल पर पत्रकारों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पत्रकारों ने मुलाकात की। पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 के प्रारूप के अनुमोदन किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। कहा कि, उनके इस कदम से प्रदेश भर के पत्रकारों में जबरदस्त खुशी की लहर है। मुख्यमंत्री ने भी सभी को बधाई दी। साथ ही विधेयक जल्द पारित होने का भरोसा दिलाया।
मीडिया कर्मियों ने अपनी वर्षों से लंबित पुरानी मांग पूरी होने पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनको भूआवंटन का वादा भी याद दिलाया। बिलासपुर के पत्रकारों के आवास के लिए रियायती दर पर भूखंड उपलब्ध कराने की पुरानी मांग अब भी लंबित है। इस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही इस पर भी सकारात्मक निर्णय लेने का भरोसा दिलाया। पत्रकारों के लिए रियायती दर पर भूखंड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से करीब पांच एकड़ अतिरिक्त भूमि बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति को मिल सकती है।