सीएम भूपेश के सलाहकार गौरव ने की रामचरण से मुलाकात,
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
साउथ इंडिया की मूवी ‘RRR’ फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को हाल ही में लॉस एंजिल्स में हुए 95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसके बाद से फिल्म के एक्टर रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर और एसएस राजमौली खूब चर्चे में हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने शुक्रवार की रात दिल्ली में रामचरण को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
गौरव द्विवेदी ने अभिनेता रामचरण को छत्तीसगढ़ फिल्म पॉलिसी और यहां की प्राकृतिक सौंदर्यता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बहुत ही शाननदार माहौल में तेजा से मिलना हुआ। रामचरण बहुत ही शानदार व्यक्ति हैं। मैंने उन्हें भगवान राम के ननिहाल की कहानी भी बताई है। कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका है। इस पर वे काफी खुश हुए। रामचरण ने सीएम भूपेश बघेल को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने वादा किया है जब भी मौका मिलेगा वो छत्तीसगढ़ जरूर आएंगे।
छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गमछे से किया सम्मान
बता दें कि द्विवेदी ने दिल्ली में अभिनेता रामचरण तेजा से मुलाकात की। दोनों के बीच प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को लेकर चर्चा हुई। उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया गया। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गमछे से उनका सम्मान किया। वहीं छत्तीसगढ़ के मिलेट्स से बने गिफ्ट हैंपर बॉक्स भी उन्हें उपहार स्वरूप भेंट किया। छत्तीसगढ़ के जंगलों और स्थानीय फसलों से तैयार इन व्यंजनों को देखकर राम चरण काफी प्रभावित हुए। इसकी उन्होंने खूब तारीफ की।