पुलिस गिरफ्त में आरोपी शूटर।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए कांग्रेस के पूर्व नेता और हिस्ट्रीशीटर संजीव त्रिपाठी उर्फ संजू त्रिपाठी हत्याकांड में पुलिस ने फरार चल रहे एक शूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी संदीप यादव उर्फ दाड़ी को लखनऊ से पकड़ा गया है। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हत्या, हत्या के प्रयास सहित 19 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उससे फरार आरोपियों को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस हत्याकांड में अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं चार अब भी फरार चल रहे हैं।