छत्तीसगढ़स्लाइडर

Balod: खुदाई में निकला शिवलिंग, पूजा के लिए लगी लोगों की भीड़; प्रशासनिक अफसर बोले- जांच के लिए भेजेंगे

विस्तार

छत्तीसगढ़ में बालोद के डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम मुड़खुसरा में निर्माण कार्य के दौरान खुदाई में एक शिवलिंग मिला है। इसकी जानकारी लगते ही वहां लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। लोग इसे अब आस्था से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि शिवलिंग कितना पुराना है। वहीं प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि, शिवलिंग को  जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद ही संपूर्ण जानकारी लग पाएगी।

मजदूरों ने की पूजा अर्चना

खुदाई के दौरान निकले शिवलिंग को मजदूरों ने वहीं रख दिया और पूजा-पाठ शुरू कर दिया है। इसका पता गांव में अन्य लोगों का चला तो वे भी पहुंचने लगे हैं। मजदूरों ने बताया कि, खुदाई के दौरान अचानक से कठोर हिस्सा दिखाई दिया। इस पर सावधानी से खोदकर उसे निकाला गया। वहं पर एक छोटा सा शिवलिंग था। 

ग्रामीणों की लगी भीड़

खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने के बाद से मुडखुसरा गांव के आसपास दर्जन भर गांवों के लोगों की भीड़ उस जगह पर पहुंचने लगी है। लोग नारियल, अगरबत्ती, पूजा सामग्री लेकर वहां पर पहुंच रहे हैं। वहां पर अभी से ही मंदिर निर्माण की बातें शुरू हो गई हैं। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि यदि इस जगह पर शिवलिंग निकला है तो यह जरूर कोई चमत्कार है। इस जगह पर मंदिर निर्माण करने के लिए हम पहल जरूर करेंगे।

Source link

Show More
Back to top button