स्लाइडर

Ujjain Mahakal: गृहमंत्री मिश्रा ने लिया महाकाल का आशीष, मोहन यादव की मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की

गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा गुरुवार सुबह उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने सर्वप्रथम बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और उसके बाद वह उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने डॉ. यादव की मां लीला देवी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की।

गर्भगृह में किया पूजन

सुबह उज्जैन पहुंचे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गर्भग्रह से भगवान महाकालेश्वर का पूजन अर्चन व रुद्राभिषेक किया। जिसके बाद वह कुछ समय तक नंदी हॉल में बैठकर ओम नमः शिवाय का जाप करते भी नजर आए। डॉ मिश्रा इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के घर उनकी माताजी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुँचे और इस कठिन समय में यादव परिवार को ढांढस बंधाया।

 



महू की घटना पर बोले गृहमंत्री..

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महू की घटना में जांच के आदेश देने की बात कही। वहीं, केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में एक आरोपी बढ़ा दिया गया है,  कल तक मेरे पास जीपीएफ घोटाले की जांच  रिपोर्ट आ जाएगी। उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। आपने जेल कर्मियों के मामले में कहा कि किसी भी जेल कर्मी के साथ अन्याय नहीं होगा। सभी को न्याय मिलेगा


पुणे के भक्त ने बाबा महाकाल को चढ़ाया हार

महाराष्ट्र पुणे के निवासी श्रीकांत धूमल गुरु ने तीर्थ पुरोहित नीलेश गुरु की प्रेरणा से महाकाल दर्शन कर गर्भगृह में भगवान को गोल्ड पॉलिश किया हुआ सुंदर नक्काशीदार हार अर्पित किया। पूजन-अर्चन के बाद यह हार मंदिर प्रबंध समिति के गर्भगृह दर्शन प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने नंदीहाल में प्राप्त कर दानदाता का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत सत्कार किया। 


Source link

Show More
Back to top button