खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में कर्ज से परेशान 40 वर्षीय किसान ने जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली. किसान पर साढ़े तीन लाख का बैंक कर्ज था. बैंक ने नोटिस था था. एसपी ने बैंक से कर्ज और नोटिस की पुष्टि की. इससे किसान परिवार सदमे में है. जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर सनावद थाना क्षेत्र के मालगांव निवासी 40 वर्षीय अशोक ने खेत में जहरीली दवा की गोलियां खा ली. उसके बाद अपने ममरे भाई लखनलाल भादिया को मोबाइल पर बताया कि मैंने खेत में सल्फास खा लिया है.
इसके बाद सभी लोग खेत पहुंचे और अशोक को वाहन से निजी अस्पताल ले गए. किसान को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया. मोरटक्का में इंदौर ले जाते समय किसान की मौत हो गई. शव का पीएम सिविल अस्पताल सनावद में हुआ.
मृतक के भाई लखन भादिया ने बताया कि अशोक के पास पांच एकड़ जमीन है. परिवार का आरोप है कि बैंक ऑफ इंडिया की शाखा बांगरदा ने अशोक पर 4.25 लाख का कर्ज लिया था. कुछ लोगों से पांच लाख रुपए का कर्ज मांगा, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला. मृतक ने सल्फास खा लिया. सनावद पुलिस रास्ता तय कर मामले की जांच कर रही है.
MP उपचुनाव के नतीजे: देखिए कौन कहां से जीता, किसे मिली हार ?
एसपी सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि मालगांव थाना सनावद से सूचना मिली थी कि किसान ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली है. मौत से पहले का कोई ब्योरा नहीं था, लेकिन बैंक से साढ़े तीन लाख का कर्ज था और बैंक ने नोटिस भी दिया था. मामले की जांच की जा रही है. मार्ग स्थापित किया गया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001