आप ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में सीवरेज प्रोजेक्ट के गड्ढों में गिरकर कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। कई लोग घायल भी हुए हैं। इसे लेकर अब आम आदमी पार्टी ने राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं मृतक आश्रितों और घायलों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। इसे लेकर एक ज्ञापन भी कलेक्टर को सौंपा है।
दरअसल, शहर के लोग पिछले कई साल से सीवरेज प्रोजेक्ट का दंश झेल रहें हैं। प्रोजेक्ट के लिए खोदे गए गड्ढो में गिरकर अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और पीड़ितों के लिए मांग रखी।
पार्टी की पूर्व शहर अध्यक्ष डॉक्टर उज्ज्वला कराडे ने कहा कि, पूर्व और वर्तमान सरकार ने सीवरेज पर अब तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया है। इसलिए सीवरेज से होने वाली मौतों और घायलों को सहायता राशि प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ की सत्ता में शासन करने वाली दोनों पार्टियों ने सीवरेज को लेकर ईमानदारी से कार्य नहीं किया।