छत्तीसगढ़स्लाइडर

SECL के कोयला सर्वे पर भड़के ग्रामीण: कंपनी के अधिकारियों को भगाया, बोले- खनन से सुरक्षित रखेंगे अपनी जमीन

कोयला सर्वे के विरोध में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे ग्रामीण।

कोयला सर्वे के विरोध में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे ग्रामीण।
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ में कोरबा में बुधवार को कोयला सर्वेक्षण के लिए पहुंचे कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को ग्रामीणों ने भगा दिया। हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे ग्रामीणों से इस दौरान जमकर बहस भी हुई। इसके बाद अफसर बैरंग लौट गए। जिले के कुछ और भी इलाकों में कोयले का पता चला है। इसे लेकर एसईसीएल ने प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर एक कंसल्टेंसी कंपनी को सर्वेक्षण का काम सौंपा है। इसकी पता चलने पर लोग नाराज हो गए। उन्होंने अपनी जमीन को खनन संबंधी कार्यों से सुरक्षित रखने की घोषणा की है। 

दरअसल, कोरबा के राजाडीह गांव में कोयला होने की जानकारी मिली है। इसके बाद कंसल्टेंसी कंपनी के कर्मचारी सर्वे के लिए पहुंचे थे। इसका पता ग्रामीणों को चला तो वह लाठी-डंडे लेकर निकल पड़े। उन्होंने कर्मचारियों से जमकर बहस की। काफी हंगामे के बाद कर्मचारियों को वहां से लौटना पड़ा। इससे पहले कोलगा व कोडवारी में भी लोग विरोध कर चुके हैं। वाइब्रेटिंग बेस्ड ब्लास्टिंग के जरिए यहां पर सर्वे कराया जा रहा है। लोगों का कहना है कि इससे जल स्तर नीचे जा सकता है और पर्यावरण पर भी असर पड़ेगा। 

Source link

Show More
Back to top button