Rajasthan News: भीड़ ने गोवंश को छुड़ाकर ट्रक को लगाई आग, एसपी ने बनाई विशेष टीम, कई गिरफ्तार
भीलवाड़ा में गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भीलवाड़ा जिले में शाहपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के कादीसहना टोल प्लाजा के पास मंगलवार रात गुस्साई भीड़ ने एक ट्रक में ले जा रहे गोवंश को मुक्त कराया। फिर ट्रक में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया। शाहपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम का भी गठन किया है। कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।
मामला शाहपुरा-जहाजपुर नेशनल हाइवे पर कादीसहना टोल प्लाजा के पास का है। ट्रक शाहपुरा से जहाजपुर जा रहा था। ट्रक को कुछ लोगों ने रुकवाया और गोवंश मुक्त कराया। 60 से अधिक गोवंश को ठूंस-ठूंसकर भरे होने और गोतस्करी की सूचना पर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया। ट्रक का अगला हिस्सा जलकर खाक हो गया। धूं-धूं कर जलते ट्रक को पुलिस ने दमकल बुलाकर ठंडा किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शाहपुरा थानाधिकारी राजकुमार नायक ने दमकल की मदद से ट्रक में लगी आग पर काबू पाया।
एसपी पहुंचे मौके पर
इस मामले में भीलवाड़ा एसपी आदर्श सिद्धू ने कहा कि शाहपुरा में गोवंश से भरा ट्रक सड़क किनारे पाया गया, जिसमें असामाजिक तत्वों ने आगजनी की है। आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द से जल्द सबको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रारंभिक तौर पर यह ट्रक मध्यप्रदेश से चला था और दिल्ली जा रहा था। जांच के बाद ही सब स्पष्ट हो सकेगा। हमने आगजनी व उपद्रव की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। हमने टीम बनाई दी है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।