को-स्टार के प्यार में डूब गए थे जैकी श्रॉफ, सेट पर नहीं थी किसी को भनक, खूबसूरती देख मेकर्स हो जाते थे फिदा

नई दिल्ली: जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) फिल्म ‘हीरो’ से रातों-रात स्टार बन गए थे. सुभाष घई (Subhash Ghai) के निर्देशन में बनी इस फिल्म के गानों को भी काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही ये दोनों स्टार एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे.लेकिन इस बात की भनक किसी को सेट पर नहीं लगी थी. इस फिल्म से इन दोनों स्टार्स को ही स्टारडम मिला था. आज हम आपको इस फिल्म से जुड़ा कुछ दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं.
जैकी श्रॉफ बिल्कुल ठेठ मुंबईकर थे, शुरुआती दौर में जैकी श्रॉफ ने मॉडलिंग तो की लेकिन एक्टिंग में बहुत ज्यादा माहिर नहीं थे. फिल्म हीरो की शूटिंग के दौरान उन्हें सुभाष घई से भी खूब डांट खानी पड़ती थी. लेकिन ‘हीरो’ जब रिलीज हुई तो सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म ने अपार सफलता हासिल की. 80 के दशक में जैकी करिअर के शुरुआत में ही पॉपुलर हीरो बनकर उभरे. बॉलीवुड में हर कोई फिर चाहे वह एक्ट्रेस हों या निर्माता-निर्देशक उनके साथ काम करने की चाह रखता था. लेकिन जैकी श्रॉफ इतने सिंपल इंसान थे कि इस फिल्म सफलता के बाद भी उन्होंने चॉल नहीं छोड़ा.
स्ट्रगल के दिनों में एक्ट्रेस के घर के धक्के खाते थे अनिल कपूर, मुश्किल से मिला लीड रोल, भाई ने की नैया पार
शूटिंग के दौरान ही बढ़ने लगी थीं नजदीकियां
जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर ‘हीरो’ फिल्म के बाद 80 और 90 के दशक में कई हिट फिल्में दीं. उस दौरान इस स्टार के साथ हर एक्ट्रेस काम करने को बेताब रहती थीं. जैकी श्रॉफ ने फिल्म हीरो में मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ काम किया था और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. लेकिन इसी फिल्म से दोनों काम करते करते एक-दूसरे को पसंद भी करने लगे थे. इस फिल्म का गाना ‘तू मेरा जानू है तू मेरा दिलबर है, तो आज भी लोगों के जुबां पर रहता है. इस फिल्म से शुरू हुए दोनों के अफेयर की खबर सेट पर भी किसी को नहीं थी. दोनों एक-दूसरे को इस फिल्म से ही पसंद करने लगे थे. फिल्म में इनकी जोड़ी को लोगों ने भी खूब पसंद किया था.
मेकर्स भी मीनाक्षी की खूबसूरती पर हो जाते थे फिदा
फिल्म ‘हीरो’ में काम करने के बाद जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी दोनों ही रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे. इनकी जोड़ी को लोग इतना पसंद करते थे कि हर कोई इनकी जोड़ी को लेकर फिल्म बनाना चाहता था. 90 के दशक की शुरुआत में जब मीनाक्षी ने एक स्ट्रगलिंग डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म घायल में काम करने की हामी दी तो शूटिंग के वक्त खुद राजकुमार संतोषी भी मीनाक्षी की खूबसूरती पर फिदा हो गए. वह उनसे शादी करना चाहते थे लेकिन मीनाक्षी ने उनके प्रपोजल को ठुकरा दिया था. जबकि इस फिल्म से पहले ही उनका रिलेशन जैकी से टूट चुका था. मीनाक्षी आज फिल्म इंडस्ट्री से दूर अपनी एक अलग जिंदगी जी रही हैं.
बता दें कि 80-90 के दशक मे अपनी खूबसूरती और अपने एक्टिंग टैलेंट के चलते लाखों दिलों पर राज करने वाली मीनाक्षी सफलता के पीक पर शादी कर अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं. अब काफी लंबे अरसे बाद वह हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में नजर आई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Jackie Shroff
FIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 15:16 IST