महिला कांग्रेस ने महंगाई को लेकर खाली सिलेंडर और थाली बजाकर सांसद कार्यालय घेरा।
– फोटो : संवाद
विस्तार
बढ़ती महंगाई को लेकर रविवार को महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद संतोष पांडेय के कार्यालय का किया घेराव। सिविल लाइन स्थित सांसद कार्यालय के सामने महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाली सिलेंडर लेकर थाली बजाकर और ताली बजा कर जमकर प्रदर्शन किया। बढ़ती महंगाई और बढ़े गैस सिलेंडर के दाम को लेकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार पर बढ़ती महंगाई का आरोप लगाया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहीं।
लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर आज प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राजनांदगांव महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। जिसमें शहर के सिविल लाइन स्थित सांसद संतोष पांडेय के कार्यालय का घेराव किया। महिलाओं ने थाली बजाकर महंगाई के खिलाफ और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए साथ ही महिलाओं ने ताली बजाकर भी अपना विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, महापौर हेमा देशमुख ( का कहना है कि लगातार सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल और अन्य जरूरत की चीजें की कीमतों में बेतहाशा इजाफा हुआ है। इस बात को सांसद को सदन में उठाना चाहिए लेकिन हमारे सांसद सदन में बात नहीं रख रहे। जिसे लेकर आज उनके कार्यालय का घेराव किया गया है।
वहीं, उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी तब गैस सिलेंडर 410 मिलता था। अभी साढ़े ग्यारह सौ से अधिक का हो गया है। जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बैठी है तब से लगातार महंगाई बढ़ रही है। सांसद भी कार्यालय में नजर नहीं आते। प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहे।