पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिसकर्मी बनकर दो बदमाशों ने ग्रामीणों को लूट लिया। ग्रामीण खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान शराब दुकान के पास चेकिंग के नाम पर बदमाशों ने ग्रामीणों से पांच हजार रुपये छीन लिए और भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि नौ मार्च को कोड़ेनार से पांच ग्रामीण खरीदारी करने के लिए जगदलपुर आए थे। दोपहर में वे नया बस स्टैंड के पास बाजार में जा रहे थे। इसी दौरान शराब दुकान के पास स्कूटी से दो लोग पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए चेकिंग करने लगे। इसके बाद उनकी जेब से पांच हजार रुपये निकाले और धक्का देकर भाग निकले। बदमाशों के भागने के बाद ग्रामीण थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पहचान की और एक आरोपी सावन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने एक अन्य साथी आशीष सिंह और रिंग के साथ मिलकर वारदात अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर शनिवार को दूसरे आरोपी आशीष को पकड़ लिया गया। उससे वारदात में प्रयुक्त स्कूटी और लूटे गए 3500 रुपये बरामद हुए। बाकी रकम उसने शराब पीने पर खर्च कर दी थी।