Terror Funding Case: एक्शन में NIA, आतंकी फंडिंग के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी

नई दिल्ली। NIA इस वक्त एक्शन में बना हुआ है। अब जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की छापेमारी हो रही है। कहा जा रहा है कि आतंकी फंडिंग (Terror Funding Case) के खिलाफ NIA का ये एक्शन हो रहा है।
अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर): प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के प्रमुखों और सदस्यों की आतंकी गतिविधियों से संबंधित मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। pic.twitter.com/wXqvGYPwKl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2023
बता दें, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ये छापेमारी जम्मू-कश्मीर में जिन जगहों पर हो रही है उनमें कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग और शोपियां शामिल हैं। कहा ये भी जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने टेरर फंडिंग को लेकर हुर्रियत नेता काजी यासिर और जम्मू-कश्मीर साल्वेशन मूवमेंट के अध्यक्ष जफर भट के घरों पर भी छापेमारी की है।