अमरकंटक में जमकर उड़े रंग-गुलाल: स्वामी जगतगुरू माऊली सरकार के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन, बंजारा समाज की रीति-रिवाज से जमकर गाए फाग गीत
अमरकंटक। अनूपपुर जिले के फलाहारी पीठ अमरकंटक में धूमधाम से होली का त्योहार मनाया गया. स्वामी जगतगुरू माऊली सरकार के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. एक दूसरे पर जमकर रंग गुलाल खेलते दिखे. रंग गुलाल लगाकर मिठाई बांटकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी गई. इस मौके पर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला.
दरअसल, स्वामी जगतगुरू माऊली सरकार के नेतृत्व में बंजारा समाज ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया था. इस दौरान फाग गीत, मां नर्मदा की महाआरती समेत कई आयोजन किए गए. सभी ने रंग गुलाल लगाकर होली का त्योहार मनाया.
इस दौरान होली की धूम देखते ही बन रही थी. छोटे बड़े सभी में जोश देखने को मिला. हाथों में रंग लेकर एक दूसरे व्यक्ति के पर रंग फेंकते देखे गए. वहीं युवा लोग भी मस्ती करते दिखे. इस अवसर पर काफी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हुए और झूम झूम कर नाचे.
नायक समाज के गौरव स्व. रेवा नायक के समाधी स्थल पर नर्मदा मां के महाआरती कर पगड़ी चढ़ाया गया. धूमधाम से रंग गुलाल खेल कर रंगपंचमी मनाया गया, जिसमें भाजपा के जिला महामंत्री हीरा सिंह श्याम, बंजारा समाज के प्रमुख ईश्वर नायक, नान्हू नायक, आशुराम नायक, प्रेम नायक, लक्ष्मण नायक, रामदयाल नायक, रोशन नायक समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
प्रेम नायक, लक्ष्मण नायक, रामदयाल नायक, रोशन नायक, बाबूलाल नायक, हीरा नायक, महिपाल नायक, मंधोर नायक, छोटू नायक, प्रेम नायक, महेश नायक, फतमल नायक, शेजा नायक, सियाराम नायक, भोमा नायक, सेवा राम नायक, चरण नायक, सेरा नायक, केदार नायक, अमर सिंह नायक, गुलाब नायक, मदन नायक, भीखा नायक, तेजा नायक, जय सिंह नायक, कलरू नायक, करम सिंह नायक, करन नायक, सुकलाल नायक, मेहा नायक, हवे सिंह नायक, मंगल सिंह नायक, भारा नायक, हीरा सिंह नायक और उकार नायक समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.