छत्तीसगढ़स्लाइडर

Jagdalpur: इंद्रावती बचाने की मुहिम, छत्तीसगढ़-ओडिशा के अफसरों संग जल शक्ति राज्यमंत्री पहुंचे जोरा नाला

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बस्तर की जीवनदायली कही जाने वाले इंद्रावती नदी को बचाने की मुहिम शुरू हो गई है। केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री विश्वेश्वर डूडी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्यों के अफसरों के साथ जोरा नाला पहुंचकर निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने अफसरों की बैठक ली और समस्या के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है। 

दरअसल, इंद्रावती नदी के गिरते जल स्तर को देखते हुए इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों ने जल शक्ति राज्य मंत्री विश्वेश्वर टूडु से मुलाकात की। इस दौरान अभियान के प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें प्रतिवेदन और ओडिशा से कम जल मिलने के कारण बस्तर में बढ़ रहे संकट की जानकारी दी। साथ ही उन्हें पिछले 12 जुलाई को बस्तर प्रवास के दौरान दिए गए ज्ञापन के ओर ध्यान आकृष्ट करवाया। 

सदस्यों ने केंद्र के हस्तक्षेप से इस मामले को जल्द सुलझाने का निवेदन किया। साथ ही मंत्री स्वयं जोरानाला की स्थिति का मुआयना करने की बात कही। इसके बाद जल शक्ति मंत्री विशेश्वर टुडू दोनों राज्यो के अधिकारियों के साथ जोरानाला स्थल पहुंचे। उनके साथ इंद्रावती बचाओ अभियान से किशोर पारख, दसरथ कश्यप, संपत झा, विनोद सिंह, अनिल सामंत, सुनील पांडे, राजेश भोजवानी, हरिवेणु  शामिल थे। 

Source link

Show More
Back to top button