खेलट्रेंडिंगराष्ट्रीय

IND vs AUS: टॉड मर्फी की सीधी गेंद पढ़ नहीं पाए Cheteshwar Pujara और हो गया खेल, देखें वीडियो

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा ने शानदार पारी खेलते हुए शुभमन गिल के साथ 113 रनों की साझेदारी की। हालांकि उन्हें बाद में टॉड मर्फी ने शानदार गेंद डालकर शिकार बना लिया।

टॉड मर्फी की गेंद पड़ नहीं पाए पुजारा

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी पुजारा का प्रदर्शन इस सीरीज में कुछ खास नहीं रहा है। इंदौर में खेली गई पारी के अलावा वे हर पारी में अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो गए हैं। अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट में भी ऐसा ही देखने को मिला। पुजारा ने मैच में बेहद ही धीमी पारी खेली और वे 35 रनों तक पहुंच गए थे लेकिन बाद में वे इसे आगे नहीं बढ़ा पाए।

दरअसल पुजारा और शुभमन गिल दोनों ही क्रीज पर टिके हुए थे। ऐसे में इस जोड़ी को तोड़ने के लिए 62वें ओवर में टॉड मर्फी आए। उन्होंने अपने ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर पुजारा को परेशान किया। वहीं आखिरी गेंद पर पुजारा शॉट मारने गए लेकिन मर्फी ने उसी जगह पर एक और गेंद डाल दी जिसे बल्लेबाज पड़ नहीं पाया और एलबीडब्लयू आउट हो गया।

Cheteshwar Pujara का विकेट देखने के लिए यहां क्लिक करें

मैच का लेखा- जोखा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के तीसरे सेशन तक बल्लेबाजी की। पहली पारी में कंगारू टीम ने 480 रन बनाए हैं। वहीं टीम इंडिया की बल्लेबाजी अभी जारी है। भारत ने अभी तक 2 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए हैं।

Source link

Show More
Back to top button