आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिक बालिका के साथ उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी नरेश हंसराज को पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर जेल दिया है।
मुलमुला थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया की गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे नाबालिक युवती घर में अकेली थी और घर का काम कर रही थी। नाबालिक बालिका के माता पिता काम से बाहर गए हुए थे। तभी जोगीडीपा का रहने वाला नरेश हंसराज उसके घर आया और उसे अकेला देख उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।
किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी घर से भाग निकला। दादी के घर लौटने पर पीड़िता ने आपबीती बताई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।