वीडियो

पहली पत्नी को लो-स्टैंडर्ड कह छोड़ा, दूसरी शादी से नहीं थे खुश, बच्चों का नहीं मिला प्यार, ताउम्र रहा पछतावा

नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा में सईद जाफरी (Saeed Jaffrey) ने अपनी दमदार अभिनय से अलग पहचान बनाई थी. फिल्मों में उनके किरदार की एक अलग ही खासियत होती थी. वह जिस फिल्म में होते थे लीड एक्टर पर भारी पड़ते थे. करिअर में सफलता के शिखर पर पहुंचे सईद की असल जिंदगी काफी उतार चढ़ाव भरी रही. पहले वह खुद ही स्टैंडर्ड के लिए रिश्तों को छोड़ते रहे लेकिन बाद में उन्हीं रिश्तों को पाने के लिए तड़पते रहे थे. आइए डालते हैं उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर एक नजर.

अपने एक्टिंग करियर में सईद जाफरी ने हिना, दिल, राम लखन, जुदाई, जब प्यार किसी से होता है जैसी कई ऐसी फिल्मों में काम किया जो यादगार बन गई. सईद जाफरी बॉलीवुड के पहले भारतीय थे जिन्हें ब्रिटिश और कनाडियन अवॉर्ड में नॉमिनेट किया गया था. सईद ने 6 दशक तक सिनेमा पर राज किया. अपने एक्टिंग करिअर में उन्होंने के150 ब्रिटिश, अमेरिकन और इंडियन फिल्मों में काम किया. एक्टिंग के साथ-साथ वह काफी स्टाइलिश भी थे. अंग्रेजों की तरह लाइफस्टाइल जीने का उन्हें शुरु से ही शोक था. इसी स्टाइल के चक्कर में उन्होंने अपने रिश्तों को भी दांव पर लगा दिया था. एक्टिंग के साथ-साथ उनकी पांच भाषाओं पर गहरी पकड़ थी.

पहले विनोद खन्ना को मनाया, फिर रातोंरात किए बड़े बदलाव, डिस्ट्रीब्यूटर को भी था सफलता पर शक, रच डाला इतिहास

खुद को बताया था पहली पत्नी का गुनहगार
सफलता के इस शिखर पर पहुंचने के लिए सईद जाफरी ने काफी संघर्ष किया है. उन्होंने कभी गरीबी और संघर्षों के बीच धक्के खाए तो कभी सड़कों पर लगी बेंच पर भी सोकर रातें बिताई हैं. एक रेडियो की नौकरी से ही सईद एक सफल इंटरनेशनल एक्टर बन पाए थे. लेकिन हमेशा ही ये अपने काम से ज्चादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे. इन्होंने अपनी पहली पत्नी को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उनका स्टेंडर्ड हाई लेवल का नहीं था, लेकिन बाद में वही पत्नी बड़ी राइटर बनी तो इन्हें ताउम्र उन्हें छोड़ने का पछतावा रहा. इनका एक पर्सनल खत भी सामने आया, जिसमें उन्होंने खुद को पहली पत्नी का गुनहगार बताया था.

जब शशि कपूर ने लगाई शबाना आजमी को फटकार, एक्ट्रेस बनने पर उठा दिया था सवाल, चौंकाने वाली है वजह

मधुर ने कर दिया था मिलने से इनकार
पहली पत्नी मधुर से अलग होने के बाद सईद जाफरी ने अपनी को-स्टार जेनिफर से शादी कर ली. लेकिन 10 साल बाद सईद को एहसास हुआ कि वह एक घरेलु पत्नी ही चाहते थे, न कि विदेशी. मधुर को कमतर समझ सईद ने उन्हें छोड़ दिया था. एक दिन मधुर की नजर एक पॉपुलर मैगजीन पर पड़ी, जिसमें उनकी उनकी पूर्व पत्नी मधुर की फोटो छपी थी और लिखा था फेमस शेफ मधुर जाफरी ने अपनी किताब लॉन्च की है. इसके बाद उन्होंने मधुर से मुलाकात करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिलना चाहती थीं. उन्होंने अपने बच्चों से भी आखिरी मुलाकात करने को कहा. सालों बाद बच्चों से मिले तो बच्चों ने बताया कि उनके कानूनी पिता और मधुर के पति सैनफोर्ड मधुर की बहुत केयर करते हैं और वह उनके साथ बहुत खुश हैं. ये सुनकर सईद और दुखी हो गए थे.

Tags: Bollywood actors, Entertainment news., Entertainment Special

Source link

Show More
Back to top button