गोविंदा की मां ने बेटे को दे दी थी धमकी, बहू सुनीता आहूजा थी वजह, बोलीं, ‘भीख मांगेगा अगर…’

नई दिल्ली: गोविंदा (Govinda) की जिंदगी उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो एक्टिंग में नाम कमाना चाहते हैं. वे अपने दम पर बॉलीवुड के टॉप एक्टर बने. आज भी लोग उनके गानों पर झूमते हैं और फिल्में देखते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सुनीता आहूजा के साथ उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी.
गोविंदा और सुनीता ने ‘बॉलीवुड बबल’ को दिए एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया था. सुनीता ने बताया कि उनके जीजाजी के साथ शर्त लगी थी कि वे गोविंदा को अपना दीवाना बना लेंगी. जब वे गोविंदा से मिली थी, तब सिर्फ 15 साल की थीं. उन्होंने यह भी बताया कि उनके बीच रोमांस तब बढ़ा, जब वे किसी फिल्म के सेट से लौट रहे थे.
गोविंदा ने खुलासा किया कि जब उनका हाथ कार की सीट पर रखा हुआ था, तब सुनीता ने उनके हाथ पर अपना हाथ रख दिया था. इसके बाद, उनके बीच रोमांस शुरू हो गया था. गोविंदा ने यह भी बताया कि उनकी मां निर्मला देवी ने बहू सुनीता की वजह से उन्हें धमकाया था. वे कहते हैं, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि अगर सुनीता को धोखा देगा तो भीख मांगेगा. मैंने कहा-आप इतना प्यार करती हैं, तो वे बोलीं- सच में वह लक्ष्मी है.’

गोविंदा और सुनीता 2 बच्चों के मम्मी-पापा हैं. (फोटो साभार: Instagram@govinda_herono1)
बेटी के बर्थडे पर किया था शादी का खुलासा
59 साल के गोविंदा की पत्नी ने अपनी शादी को सीक्रेट रखने की वजह भी बताई. उन्होंने 1987 में तब शादी की, जब गोविंदा अपने करियर की ऊंचाई पर थे. उस समय अगर हीरो शादी कर लेता है तो उसकी फैन फॉलोइंग घट जाती थी. इसलिए, सुनीता ने उन्हें साल भर का वक्त दिया, ताकि वे जितनी चाहें उतनी फिल्में साइन कर लें. वे कहती हैं, ‘मैंने उनसे कहा कि एक साल में जितनी चाहो उतनी फिल्में साइन कर लो, हम चुपचाप रह लेंगे. लेकिन, जब हमारी पहली बेटी टीना का जन्म हुआ, तो हमने उनके बर्थडे पर खुलासा कर दिया कि हम शादीशुदा हैं.’
गोविंदा की बेटी हैं एक एक्ट्रेस
वे आगे कहती हैं, ‘हमने करीब 1 साल तक अपनी शादी को सीक्रेट रखा. मैं अपने कमरे में छिपी रहती थी, ताकि कोई मुझे देख न पाए. आप प्यार में ऐसी चीजें करते हैं.’ सुनीता और गोविंदा की शादी को 30 साल हो गए हैं और अभी भी उनके रिश्ते में गरमाहट है. बता दें कि कपल के दो बच्चे हैं. बेटी का नाम टीना आहूजा है, जिन्होंने 2015 में फिल्म ‘सेकंड हैंड हसबैंड’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था और बेटे का नाम यशवर्धन है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Govinda, Sunita Ahuja
FIRST PUBLISHED : March 09, 2023, 21:24 IST