स्लाइडर

MP News: भोपाल आयुक्त ने उड़ाया गन से गुलाल, पुलिसकर्मी डीजे की धुन पर जमकर थिरकें

राजधानी भोपाल में गुरुवार को पुलिस ने जमकर होली खेली। बुधवार को शहर की कानून व्यवस्था संभालने के बाद पुलिसकर्मियों ने थाने में रंग-गुलाल उड़ाया। पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर ने खिलौना बंदूक से गुलाल उड़ाया। पुलिसकर्मियों की टोलियां डीजे की धुन पर जमकर थिरकी।

 



गुरुवार को सुबह से ही शहर के थानों में पुलिस कर्मियों ने रंग गुलाल खेलना शुरू कर दिया। सुबह 10.30 बजे पुलिसकर्मियों ने आयुक्त कार्यालय में जमकर होली मनाई। यहां पर वाटर केनन मशीन से पुलिस कर्मियों के ऊपर पानी की बौछार की गई। पुलिस आयुक्त, डीसीपी, एसीपी, पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

 


बता दें मंगलवार और बुधवार को शहर में लोग सुरक्षित तरीके से होली का त्यौहार मना सके इसके लिए चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। गुरुवार को सभी थानों के साथ ही पुलिस आयुक्त कार्यालय में होली मिलन समारोह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


Source link

Show More
Back to top button