छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh: बढ़ते अपराध और PM आवास को लेकर बीेजपी की हुंकार, 15 मार्च को करेगी छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव

विस्तार

छत्तीसगढ़ बीजेपी 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी। इसे लेकर संगठन ने पूरी तैयारी कर ली है। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की संभागीय बैठक में कार्यक्रम को लेकर रुपरेखा बनाई गई। प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने आरोप लगाते हुए कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से लगातार व्यापारी समाज के लोगों की हत्याएं हो रही हैं। अपराधियो में कानून का भय नहीं है। खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। जमकर चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। 

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से फिर से इंस्पेक्टर राज आरंभ कर व्यापारियों को आतंकित करने का प्रयास किया जा रहा है ,जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में इंस्पेक्टर राज खत्म करने के साथ-साथ चुंगी को भी समाप्त कर दिया गया था। प्रकोष्ठ के प्रभारी शंकर अग्रवाल ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार बनाने में व्यापारी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है क्योंकि व्यापारी समाज हर प्रकार के सेवा कार्य में आगे होने के साथ साथ प्रदेश जे आर्थिक विकास में  सहयोग प्रदान करते हैं। इसके बावजूद इस सरकार में सबसे ज्यादा प्रताड़ित व्यापारी समाज है। 

घेराव में शामिल होने की अपील 

अग्रवाल ने कहा यदि प्रदेश में प्रधानमंत्री की ओर से भेजा गया ₹11000 करोड़ रुपये से गरीबों के लिए आवास बनता, तो ये पैसा व्यापर के माध्यम से व्यापारी समाज के बीच पहुंचता, जिससे पूरे छत्तीसगढ़ के व्यापारी में खुशहाली आती । अग्रवाल  ने उपस्थित सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से 15 मार्च को आयोजित विधानसभा घेराव में शामिल होने की अपील की है । उक्त आशय की जानकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह कार्यालय मंत्री नितेश दुबे जी दी है। 

Source link

Show More
Back to top button