छत्तीसगढ़स्लाइडर

भरोसे के बजट से खिले महिलाओं के चेहरे: मानदेय वृद्धि पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

विस्तार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर स्थित सेंट्रल हॉल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर ‘भरोसे के बजट‘ में उनका मानदेय बढ़ाए जाने पर आभार जताया। मानदेय वृद्धि की खबर सुनकर मुख्यमंत्री का आभार जताने बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका विधानसभा पहुंची। इन महिलाओं के चेहरे पर खुशी साफ जाहिर हो रही थी। 

होली की खुशियां दोगुनी हुई

महिलाओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने से आज प्रदेश भर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं का होली पर्व का उल्लास दोगुना हो गया है। प्रदेश भर की आंगनबाड़ी से जुड़ी महिलाओं में हर्ष की लहर है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और डॉ. रश्मि आशीष सिंह सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका उपस्थित थीं।

10 हजार रुपये मानदेय हुआ

वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट की घोषणानुसार प्रदेश भर में संचालित 46 हजार 660 आगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मासिक मानदेय की राशि 6500 रुपये  बढ़ाकर 10 हजार रुपये की घोषणा मुख्यमंत्री ने की। वहीं उन्होंने आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3250 से बढ़ाकर 5 हजार रुपये प्रति माह करने और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4500 से बढ़ाकर 7500 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की है। 

Source link

Show More
Back to top button