अभिषेक-ऐश्वर्या की लाडली आराध्या के अनारकली सूट के मुरीद हुए लोग, नहीं पसंद आई हेयर स्टाइल, बोले- आंखें खराब…
मुंबईः अमिताभ बच्चन-जया बच्चन (Amitabh Bachchan Jaya Bachchan) की पोती और अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) बी-टाउन की सबसे फेमस स्टारकिड्स में से एक हैं. आराध्या 11 साल की हो चुकी हैं और अक्सर अपने मम्मी-पापा यानी ऐश्वर्या-अभिषेक के साथ देखी जाती हैं. ऐश्वर्या अपनी बेटी का पूरा ख्याल रखती हैं और जब भी बाहर होती हैं, कभी अपनी बेटी का हाथ एक पल के लिए भी नहीं छोड़तीं. इसके लिए कई बार उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. इस बीच हाल ही में आराध्या बच्चन मां ऐश्वर्या के साथ एक इवेंट में पहुंचीं, जहां उन्हें देखकर हर कोई हैरान था. वजह थी आराध्या का लुक, उनकी हाईट और हेयर स्टाइल.
आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या और पापा अभिषेक के साथ एक संगीत कार्यक्रम में पहुंची थीं. वे सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान और उनके बेटों अमान-अयान अली बंगश और उनके पोते पोते जोहान और अबीर के लाइव कॉन्सर्ट में पहुंचे थे. इवेंट में उन्होंने संगीत का आनंद उठाया. इसी इवेंट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिनमें आराध्या को अपने मां-पापा के साथ संगीत उस्ताद और उनके परिवार के साथ पोज देते देखा जा सकता है. आराध्या का यही लुक अब हर तरफ छाया हुआ है.
इस दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या ने मैचिंग कलर के कपड़े पहने थे, दोनों ने व्हाइट कढ़ाईदार ब्लू कपड़े पहने थे. ऐश्वर्या ने ब्लू अनारकली और अभिषेक ने ब्लू कुर्ता पहना था. दोनों का ट्रेडिशनल लुक खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं इवेंट में पहुंचीं आराध्या ने व्हाइट सिंपल अनारकली सूट पहना था, जिसके साथ उन्होंने व्हाइट दुपट्टा कैरी किया था और साथ ही एक क्रिस्टल हेयरबैंड लगाया था . उनका सूट तो लोगों को खूब पसंद आया, लेकिन इसके बाद भी स्टारकिड के लुक को लेकर ऐश्वर्या को ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, इस इवेंट में भी आराध्या की हेयर स्टाइल हमेशा की ही तरह थी.
आराध्या अक्सर मां ऐश्वर्या के साथ एयरपोर्ट और अन्य इवेंट्स में स्पॉट होती रहती हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @diehardfanofaishwaryarai_arb)
आराध्या की हेयर स्टाइल देखकर कई यूजर्स ने ऐश्वर्या को सलाह दी कि उन्हें अपनी बेटी की हेयरस्टाइल बदलना चाहिए. कई का ये भी कहना था कि आराध्या की आंखों पर उनकी हेयरस्टाइल का बुरा प्रभाव हो सकता है. एक यूजर ने लिखा- ‘आराध्या की हेयरस्टाइल उनकी आंखें खराब कर सकती है.’ वहीं कई ने आराध्या की हाइट पर भी हैरानी भरे रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा- ‘अपनी उम्र के हिसाब से आराध्या बहुत लंबी हैं.’ एक अन्य ने लिखा- ‘आराध्या तो अपनी मां के बराबर हो गई हैं, वह भी सिर्फ 12 साल की उम्र में.’ एक यूजर ने आराध्या की तुलना उनके दादू अमिताभ बच्चन से की और लिखा- ‘कितनी बड़ी हो गई. ये अपने दादू पर जाएगी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aaradhya Bachchan, Aishwarya rai bachchan, Entertainment
FIRST PUBLISHED : March 05, 2023, 13:36 IST